मधेपुरा/बिहार : जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में जिला क्रिकेट लीग का 17 वें रोज का मैच बीएन मंडल स्टेडियम में अजहर इलेवन क्रिकेट क्लब बनाम सिंहेस्वर इलेवन स्टार क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। अजहर इलेवन टीम के कप्तान अजहरुद्दीन ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए अजहर इलेवन की टीम सभी विकेट खो कर 165 रन बनाये। जिसमें अजहरुद्दीन ने 25 रन, गुरु शरण ने 20 रन, विशाल बॉसकी ने 43 रन एवं आजम ने 22 रन बनाये। सिंहेस्वर इलेवन स्टार के गेंदवाज लल्लन, मो कैफी ने दो-दो विकेट एवं महबूब ने तीन विकेट लिये।
जबाब में खेलने उतरी सिंहेस्वर इलेवन स्टार की टीम भी सभी विकेट खो कर मात्र 104 रन ही बना सकी। जिसमे महबूब ने 20 रन, आशीष ने 12 रन, मो कैफी ने 17 एवं लल्लन ने 21 रन बनाये। अजहर इलेवन के गेंदबाज गुरुशरण ने चार विकेट, आजम ने तीन विकेट एवं आकाशदीप ने दो विकेट लिये। इस तरह से यह मैच अजहर इलेवन ने 61 रन से जीत लिया। निर्णायक अमित एवं मोहन, स्कोरर अमन थे।
बीएन मंडल स्पोर्ट्स एकेडमी ने 15 रन से जीता मैच : टीपी कॉलेज के मैदान पर यंग स्टार क्रिकेट क्लब बनाम बीएन मंडल स्पोर्ट्स एकेडमी क्रिकेट क्लब के बीच मैच खेला गया. जिसमें बीएन मंडल स्पोर्ट्स एकेडमी क्रिकेट क्लब के कप्तान जीशु कुरेशी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेवाजी करते हुए सभी विकेट खो कर 198 रन बनाए। जिसमें जीशु ने 78 रन, सुदर्शन ने 44 रन एवं अमृत ने 31 रन बनाए। यंग स्टार क्रिकेट क्लब के गेंदवाज उज्जवल ने दो विकेट एवं सौरभ कुमार ने एक विकेट लिए। जवाब में खेलने उतरी यंग स्टार क्रिकेट क्लब की टीम सभी विकेट खोकर मात्र 183 रन ही बना पाई। जिसमें रूपेश ने 47 रन एवं उज्जवल ने 26 रन बनाए। बीएन मंडल स्पोर्ट्स एकेडमी के गेंदबाज सौरभ नटराजन ने चार विकेट, जीशु ने तीन विकेट, अमृत एवं अमर सेन ने एक-एक विकेट लिए। यह मैच बीएन मंडल स्पोर्ट्स एकेडमी ने 15 रन से जीत लिया।
मैच के निर्णायक मनोज गुप्ता एवं आलोक थे। स्कोरर रोनिश कुमार थे। मौके पर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष भारत भूषण, सचिव अमित कुमार आनंद, जिला क्रिकेट संघ के लीग संयोजक संजीव कुमार बंटू, चयन कर्ता हरेराम कामती, मधेपुरा सुपर किंग्स सीरीज के सचिव राजेश यादव, लायन जिम के निदेशक बमबम यादव, अजहर, सुमित, संतोष, सुग्गु समेत अन्य खिलाड़ी मौजूद थे।
सचिव अमित कुमार आनंद ने बताया कि गुरुवार को टीपी कॉलेज के मैदान पर आलमनगर क्रिकेट क्लब बनाम धुरगांव क्रिकेट क्लब के बीच खेला जाएगा। वही बीएन मंडल स्टेडियम में हर्ष नव्या क्रिकेट क्लब बनाम सिंहेश्वर 11 स्टार सिंहेश्वर क्रिकेट क्लब के बीच खेला जाएगा।