सुपौल : मानव श्रृंखला को लेकर प्रमुख की अध्यक्षता में जनप्रतिनिधियों की बैठक

Spread the news

रियाज खान
संवाददाता
भीमपुर, सुपौल

छातापुर/सुपौल/बिहार : जल जीवन हरियाली को लेकर आगामी 19 जनवरी को प्रस्तावित मानव श्रृंखला को लेकर बुधवार को छातापुर प्रखंड मुख्यालय स्थित ललित नारायण मिश्र सभागार में प्रमुख रूबी कुमारी की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया ।

मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए आयोजित इस बैठक में मुखिया, सरपंच, समिति एवं अधिकारियों का बैठक में आरडीओ अजित कुमार सिंह ने बैठक में मौजूद जनप्रतिनिधियों से रूबरू होते हुए कहा कि सूबे की सरकार की यह तीसरी मानव श्रृंखला होगी, जो पहले के भांति इस बार के मानव श्रृंखला में अधिक से अधिक भागीदारी शुनिश्चित करने की अपील किया। साथ ही वैसे पंचायत जो एसएच 91 काफी दूर हटकर है, वैसे लोगो का भागेदारी ख़ासकर सुनिश्चित करने के लिए जनप्रतिनिधियों से विचार-विमर्श किया गया ।

विज्ञापन

बैठक को संबोधित करते हुए मधुबनी पंचायत के मुखिया सितानंद झा उर्फ सुनील बाबू बताया कि मधुबनी पंचायत एनएच 57 से सटा है, और वहां के लोग भाड़ी संख्या में एनएच 57 पर ससमय भाग लेंगे । जबकि चरणे पंचायत के मुखिया धर्मेंद्र राम ने बताया कि चरणे पंचायत से एसएच 91 की दूरी अधिक है, इसको लेकर जबतक प्रसाशनिक स्तर से गांव से लोगो को लाने की व्यवस्था नहीं कि जाएगी तो लोग इस कार्यक्रम में भाग नहीं ले पाएंगे । वहीं कई मुखिया ने यह समस्या पंचायत से एसएच 91 पर लोगो को लाने की बात आरडीओ के समक्ष रखा । आरडीओ श्री सिंह ने कहा कि जल-जीवन हरियाली, नशा मुक्ति तथा बाल विवाह एवं दहेज उन्मूलन जैसे जटिल समस्या से निजात पाने के लिए सूबे की मुखिया नीतीश कुमार ने एक नहीं तीसरी बार मानव श्रृंखला का आयोजन कर देश मे अपने बिहार का नाम रौशन करने का काम कर रहे हैं ।

विज्ञापन

उन्होंने बताया कि आज की इस बैठक मुखिया, सरपंच एवं समिति को बुलाया गया, वहीं गुरुवार को वार्ड सदस्य, वार्ड पंच आदि लोगो का बैठक बुलाया गया है । इस मौके पर कार्यक्रम पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रामनारायण मेहता, रामपुर मुखिया कुलशुम, धर्मेंद्र यादव, सुनीता देवी, प्रमोद यादव, पंकज यादव, बीरेंद्र दास, मो सहाबुद्दीन, ममता देवी, पूर्व मुखिया सुरेंद्र सरदार आदि लोगो ने भाग लिया ।


Spread the news