मधेपुरा : सीएए व एनआरसी के विरोध में जाप कार्यकर्ताओं का उदाकिशुनगंज में धरना प्रदर्शन

Spread the news

कौनैन बशीर
वरीय उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : सीएए, एनआरसी, देश में बढ़ती महंगाई, लूट, अपहरण, सामूहिक बलात्कार के विरोध में जाप प्रखंड अध्यक्ष डॉ धीरेंद्र कुमार यादव की अध्यक्षता में प्रखंड मुख्यालय उदाकिशुनगंज में एक दिवसीय धरना कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए जाप प्रखंड अध्यक्ष डॉ धीरेंद्र कुमार यादव ने कहा कि केंद्र सरकार देश और समाज को बांटने का प्रयास कर रही है। देश में आपसी भाईचारे को खत्म किया जा रहा है। नागरिकता कानून से समाज में विद्वेष का वातावरण कायम हुआ है।  उन्होंने कहा कि देश जल रहा है, जामिया और जेएनयू में छात्रों पर अत्याचार किए जा रहे हैं। सीएए और एनआरसी के विरुद्ध शांतिपूर्ण आंदोलन करने वालों का केंद्र सरकार की पुलिस प्रशासन क्रूरता पूर्वक आंदोलन को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। कार्यकर्ताओं ने इस कानून को वापस लेने की मांग की। कानून वापस नहीं लेने पर लगातार आंदोलन चलाने की बात कही गई।

विज्ञापन

मौके पर जाप कार्यकर्ता रामचंद्र पंडित, जिला महासचिव दयानंद यादव, मुकेश यादव, पंचानंद भारती, अनिल बंधु, अशोक यादव, अमन यादव, करण कुमार, नीतीश कुमार, मनीष कुमार, दिलखुश कुमार, सौरभ कुमार, आशीष कुमार, सीता देवी, राधा देवी, ललिता देवी, पिंकी देवी, अशोक पासवान, प्रमोद पासवान आदि मौजूद थे।


Spread the news