
वरीय उप संपादक
मधेपुरा/बिहार : जिले के बिहारीगंज थाना अंतर्गत गमैल पंचायत के गोरपार गांव के पास स्टेट हाईवे संख्या 91 पर बुधवार की अहले सुबह एक दर्दनाक हादसा पेश आया, जहाँ ट्रक और बाइक की आमने-सामने हुई टक्कर में 20 वर्षीय अजय कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक उदाकिशुनगंज प्रखंड के पीपरा करौती पंचायत के वार्ड संख्या एक धताल टोल के कारी कामेत का पुत्र बताया गया है। वहीँ इसी गांव के 24 नंदन कुमार और नयानगर पंचायत के तिवारी बासा भित्ता टोल के 23 वर्षीय मोहम्मद अकबर भी इस हादसा में गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

घटना के बाद जख्मियों को स्थानीय लोगों ने उदाकिशुनगंज पीएचसी में भर्ती कराया । जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने जख्मियों को बेहतर ईलाज के लिए उच्च चिकित्सा केंद्र रेफर कर दिया है। जख्मियों में मोहम्मद अकबर की हालत काफी नाजूक बताई जा रही है। उसे भागलपुर के एक नीजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहां के चिकित्सकों ने बताया कि जख्मी के संबंध में कुछ कहा नहीं जा सकता है। यधपि चिकित्सक जख्मी की जान बचाने की भरसक कोशिश में लगे हुए है। घटना से आक्रोशित लोगों ने टक्कर मारने वाले ट्रक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है। हादसे की खबर मिलते ही घटनास्थल और अस्पताल परिसर में आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई, इस बीच घटना की सूचना पाकर पीपरा करौती पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि छोटेलाल पौधार और पवन कुमार पहुंचे। जनप्रतिनिधियों के सहयोग से ज़ख्मी को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर ले जाया गया। दूसरी तरफ हादसे की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। अस्पताल पहुंचे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।
