मधेपुरा : नकली बीज ने तोड़ी किसानों की उम्मीद  

Sark International School
Spread the news

कौनैन बशीर
वरीय उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र के मधुबन पंचायत अंतर्गत उदा गांव के किसान नकली बीज के शिकार हो गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार किसानों द्वारा बाजार से खरीद की गई बीज में खेतों में नहीं उग पाया। जिससे किसान चिंतित है। इस बाबत नकली बीज को लेकर किसान ने दुकानदार से शिकायत भी किए। लेकिन उनके शिकायत पर दुकानदार द्वारा इस पर अमल नहीं किया।

विज्ञापन

वही दुकानदार ने किसान को सीधे तौर पर कहा कि खेतों में बीज नहीं उगने से उसका कोई लेना-देना नहीं है। इसकी शिकायत वह कहीं और कर सकते हैं। गांव के किसान मंजू देवी, मनोज साह ने बताया कि उसने उदाकिशुनगंज बाजार के एक दुकानदार से गेहूं और मक्के का बीज लिया था। समय पर उसने खेतों में बीज की बुआई की लेकिन पौधे नहीं उगे है। उसके बाद किसान ने इसकी शिकायत दुकानदार से किया। लेकिन दुकानदार ने शिकायत पर कोई अमल नहीं किया। उसके बाद किसान ने प्रखंड कृषि पदाधिकारी से शिकायत करने की बात कही है। वही किसान इस बात से चिंतित है कि अब वह क्या करेंगे। महाजन से कर्ज लेकर खेत तैयार कर बुआई किया था।


Spread the news
Sark International School