मधेपुरा/बिहार : उदाकिशुनगंज बीआरसी में चल रहे पांचवें अंतिम सत्र के शिक्षकों का “निष्ठा” प्रशिक्षण कार्यक्रम मंगलवार को संपन्न हो गया। प्रशिक्षण तीन से सात जनवरी तक चला । पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर अमृता कुमारी, अविनाश कुमार, शैलेश चौरसिया, वंदना कुमारी एवं इंद्र कुमार के द्वारा सभी प्रशिक्षु को प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण के दौरान शिक्षकों को पाठ्यचर्या, समावेशी शिक्षा, पॉक्सो एक्ट, विद्यालय आधारित अवलोकन, भाषा, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान शिक्षण कार्य, आइसीटी, कला आधारित शिक्षा, प्राथमिक शिक्षा, व्यवसायिक शिक्षा, नेतृत्व शिक्षा संवर्द्धन, विद्यालय सुरक्षा, छात्राओं की सुरक्षा, खेलकूद, योग आदि की जानकारी दी गई। साथ हीं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, बच्चों को रूचिकर तरीके से पढ़ाने की कला आदि की भी जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के बाद प्रशिक्षित प्रखंड क्षेत्र के 143 विद्यालयों के 149 शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार झा ने प्रमाण पत्र दिए।
प्रशिक्षण समापन के दौरान सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने छात्र—छात्राओं को बेहतर तरीके से पढ़ाने, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने और बच्चों में पढ़ने के प्रति रूचि पैदा करने का संकल्प लिया। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार झा ने शिक्षक एवं शिक्षिका को संबोधित करते हुए कहा कि पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्यो का निर्वहन करते हुए राष्ट के नैनिहालो को तैयार करे।
इस दौरान जिला समन्वयक मनोज कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्वशिक्षा अभियान गिरीश कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी उग्रेश मंडल द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम का औचक निरीक्षण किया गया। अधिकारी ने प्रशिक्षण कार्यक्रम पर संतोष जताया। इस दौरान कार्यक्रम पदाधिकारी सर्वशिक्षा अभियान के गिरीश कुमार, संभाग प्रभारी मनोज कुमार समय समय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का जायजा लेते रहे। जिला शिक्षा पदाधिकारी उग्रेश मंडल कहा कि उदाकिशुनगंज प्रखंड का निष्ठा प्रशिक्षण कार्यक्रम सौ फीसदी सही रहा है।