
नालंदा ब्यूरो
बिहार
नालंदा/बिहार : जिला के छात्र संगठन आइसा व इंकलाबी नौजवान सभा ने जेएनयू पर हमले के खिलाफ गृहमंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया गया।
इस मौके पर आइसा के जिला संयोजक जयन्त आनन्द ने जेएनयू हमले की निंदा करते हुए कहा कि अभी तक सामने आए तथ्यों, तस्वीरों और हालातों के आधार पर यह बात साबित हो गयी है कि जेएनयू पर यह हमला न केवल पूर्व नियोजित था बल्कि पूरी सोची समझी रणनीति के साथ किया गया है। हमला करने वाले ज्यादातर बाहर के थे और उन्होंने नकाब पहन रखा था, और इन सभी गुंडों के हाथ में लाठी, लोहे के रॉड और खतरनाक हथियार थे। उसके साथ ही यह बात भी उतनी ही सही है कि सब कुछ पुलिस के संरक्षण में हुआ है क्योंकि तकरीबन 100 की संख्या में गुंडे जेएनयू कैंपस में घुस जाते हैं और दिल्ली पुलिस के जवान तथा विश्वविद्यालय के सुरक्षाकर्मी मूक दर्शक बने रहते हैं।
