मधेपुरा/बिहार : सोमवार को छात्र राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं ने पूर्व में दिए के मांग पत्र पर कोई समाधान नहीं होने के कारण विश्वविद्यालय में छात्रों की मूलभूत सुविधाओं को लेकर कुलपति कार्यालय में ताला मार कर कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया। छात्र राजद कार्यकर्ताओं द्वारा लगभग दो घंटे तक कार्यालय में ताला मार कर प्रदर्शन करने के दौरान मौके पर पहुंचे कुलपति प्रोफेसर डॉ अवध किशोर राय ने कार्यकर्ताओं से वार्ता किया। कार्यकर्ताओं से वार्ता एवं कुलपति से आश्वासन मिलने पर प्रदर्शन समाप्त हुआ तथा कुलपति कार्यालय का ताला खोला गया।
वीडियो यहाँ देखें :