मधेपुरा : मांगे पूरी नहीं होने पर छात्र राजद ने कुलपति कार्यालय में जड़ा ताला

Sark International School
Spread the news

अमित कुमार अंशु
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : सोमवार को छात्र राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं ने पूर्व में दिए के मांग पत्र पर कोई समाधान नहीं होने के कारण विश्वविद्यालय में छात्रों की मूलभूत सुविधाओं को लेकर कुलपति कार्यालय में ताला मार कर कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया। छात्र राजद कार्यकर्ताओं द्वारा लगभग दो घंटे तक कार्यालय में ताला मार कर प्रदर्शन करने के दौरान मौके पर पहुंचे कुलपति प्रोफेसर डॉ अवध किशोर राय ने कार्यकर्ताओं से वार्ता किया। कार्यकर्ताओं से वार्ता एवं कुलपति से आश्वासन मिलने पर प्रदर्शन समाप्त हुआ तथा कुलपति कार्यालय का ताला खोला गया।

वीडियो यहाँ देखें :

मौके पर उपस्थित छात्र राजद विश्वविद्यालय अध्यक्ष इशा असलम ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन को महीनों से मांग पत्र सोपता आ रहा हूं, लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन ने सिर्फ आश्वासन देने के सिवाय किसी भी समस्याओं का समाधान नहीं किया है। इसलिए छात्र राजद ने विश्वविद्यालय कुलपति में ताला मार कर धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि अगर विश्वविद्यालय प्रशासन इन सभी मांगों पर अविलंब कार्यवाही नहीं करेगी तो छात्र राजद चरणबद्ध आंदोलन करेगी. जिसकी सारी जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी। छात्र राजद के विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष प्रवीण यादव, अमरेश कुमार, महासचिव मुकेश कुमार, सचिव लक्ष्मण कुमार एवं प्रधान महासचिव जापानी यादव ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन को छात्र समस्याओं से कुछ लेना-देना नहीं है। सिर्फ विश्वविद्यालय प्रशासन अखबार में सहानुभूति बटोरने में लगे हुए हैं।

विज्ञापन

उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन स्नातकोत्तर मेघा घोटाला पर पर्दा डालना चाहती है। जिसे छात्र राजद किसी भी कीमत पर नहीं होने देगी. छात्र राजद जिलाध्यक्ष सोनू यादव, उपाध्यक्ष आशीष आदर्श एवं माधव यादव ने कहा कि अगर विश्वविद्यालय प्रशासन इन सभी मांग पत्र पर अभिलंब कार्रवाई नहीं करती है तो छात्र राजद विश्वविद्यालय के पदाधिकारी को कुंभ निंद्रा से जगाने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन लगातार आश्वासन से ही काम चलाना चाहती है लेकिन आश्वासन पर आश्वासन मिलने से छात्र राजद हतोत्साहित हो चुके हैं।

विज्ञापन

मौके पर अभिलाष यदुवंशी, बसंत कुमार, संजीत कुमार सिंह, अक्षय सिद्धांत, कौशल कुमार, भवेश कुमार, ज्योतिष कुमार, राजदीप कुमार, किशोर यादव, विक्की भगत, अक्की कुमार, सिट्टू कुमार, आशीष कुमार, अरुण कुमार, रविशंकर सहित अन्य छात्र राजद कार्यकर्ता उपस्थित थे।


Spread the news
Sark International School
Sark International School