दरभंगा/बिहार : जेएनयू में कल हुए छात्र-शिक्षकों पर हमले के खिलाफ आज प्रतिवाद मार्च निकाला गया। आइसा, एआईएसएफ, एआईडीएसओ, छात्र राजद, इनौस, युवा राजद के कार्यकर्ताओं ने चन्द्रधारी मिथिला विधि महाविद्यालय से जुलूस निकालकर गिरीन्द्र मोहन पथ होते हुए भोगेन्द्र झा चौक पर जुलूस को सभा में तब्दील कर दिया। प्रदर्शनकारी हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे।
इनौस के जिलाध्यक्ष केशरी कुमार यादव की अध्यक्षता में आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि जब से मोदी सरकार सत्ता में आयी है तब से जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय निशाने पर है। सरकार उसे बंद करने की साजिश रच रही है। इस मंसूबे को देश की जनता नहीं बर्दास्त करेगी।
विचार व्यक्त करने वालों में आइसा के जिला सचिव विशाल मांझी, एआईएसएफ के जिला सचिव शरद कुमार सिंह, छात्र राजद जिलाध्यक्ष प्रवीण यादव, एआईडीएसओ के जिला संयोजक ललित कुमार झा के अलावा संदीप कुमार चौधरी, प्रिंस राज, मो. तालिब, मयंक यादव, मो. सुफियान, राहुल, शम्स तवरेज, लाल कुमार, दयानंद कुमार, नीलकमल चौधरी, दुर्गानन्द शर्मा, रौशन कुमार, हरेराम राज, शशिरंजन सिंह, अवनिश कुमार, रमणजीत कुमार, शंकर कुमार यादव, रंजन कुमार, निशांत कुमार, विक्रम कुमार, सुमन कुमार, अभिषेक, मनीष यादव, राकेश यादव, राकेश नायक, संतोष गोस्वामी, विक्रांत पंजियार, सैयद तनवीर, गुलफाम रहमानी, धर्मेश यादव, विश्वनाथ मिश्रा आदि शामिल थे।