
नालंदा ब्यूरो
बिहार
नालंदा/बिहार: जिला मुख्यालय बिहारशरीफ के आलमगंज स्थित मदरसा इस्लामिया में इंसाफ मंच के कार्यालय से एक संविधान पाठ-शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया और मार्च निकाला गया।
यह मार्च अनुग्रह पार्क के पास आकर शपथ-पाठ करने के बाद समाप्त हुआ। 1 जनवरी नए साल के अवसर पर CAA – NRC- NPR के खिलाफ देशव्यापी आवाह्न के तहत नए साल का प्रण-संविधान बचाएंगे हम यंग इंडिया अगेंस्ट CAA – NRC – NPR कमिटी के द्वारा मदरसा इस्लामिया आलमगंज (बिहारशरीफ) के प्रांगण में बाबा साहेब डॉ अम्बेडकर द्वारा लिखित ‘ भारत का संविधान ‘ की प्रस्तावना पढ़कर संविधान की धर्मनिरपेक्षता व सभी संवैधानिक मूल्यों को बचाने का संकल्प यंग इंडिया पूरे देशभर में लिया गया।
