नालंदा : नए वर्ष का संकल्प-संविधान की रक्षा-यंग इंडिया को ऑर्डिनेशन कमिटी संविधान की प्रस्तावना का पाठ और शपथ

Spread the news

मुर्शीद आलम
नालंदा ब्यूरो
बिहार

नालंदा/बिहार: जिला मुख्यालय बिहारशरीफ के आलमगंज स्थित मदरसा इस्लामिया में इंसाफ मंच के कार्यालय से एक संविधान पाठ-शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया और मार्च निकाला गया‌।

यह मार्च अनुग्रह पार्क के पास आकर शपथ-पाठ करने के बाद समाप्त हुआ। 1 जनवरी  नए साल के अवसर पर CAA – NRC- NPR के खिलाफ देशव्यापी आवाह्न के तहत नए साल का प्रण-संविधान बचाएंगे हम यंग इंडिया अगेंस्ट CAA – NRC – NPR कमिटी के द्वारा मदरसा इस्लामिया आलमगंज (बिहारशरीफ) के प्रांगण में बाबा साहेब डॉ अम्बेडकर द्वारा लिखित ‘ भारत का संविधान ‘ की प्रस्तावना पढ़कर संविधान की धर्मनिरपेक्षता व सभी संवैधानिक मूल्यों को बचाने का संकल्प यंग इंडिया पूरे देशभर में लिया गया।

विज्ञापन

इस मौके पर यंग इंडिया कॉर्डिनेशन से इंसाफ मंच के जिला संयोजक  मोहम्मद सरफराज खान,आइसा के जिला संयोजक जयन्त आनंद, इनौस जिला अध्यक्ष बीरेश कुमार, इनौस नेता सुनील कुमार, माले नेता पालबिहारी लाल, अनिल पटेल, रामदेव चौधरी, इनौस के नेता रामदास अकेला, मोहम्मद अबदुल्ला, मोहम्मद नसीरूदीन, मो० चाँद आलम, धर्मेंद्र कुमार, सोनू कुमार, त्रिपुरारी पासवान, रामप्रीत केवट, मोहम्मद इमरान, मोहम्मद फैजान अनवर इत्यादि लोग शामिल रहे ।


Spread the news