मधेपुरा : बीएन मंडल स्पोर्ट्स अकैडमी ने छह विकेट से जीता मैच

Spread the news

अमित कुमार अंशु
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार :  : जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में जिला क्रिकेट लीग का आठ वां मैच रविवार को साहुगढ़ क्रिकेट क्लब बनाम बिहारीगंज क्रिकेट क्लब के बीच बीएन मंडल स्टेडियम में खेला गया। बिहारीगंज टीम के कप्तान प्रेम शंकर ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया

पहले बल्लेवाजी करते हुए बिहारीगंज की टीम आठ विकेट खो कर 161 रन बनाया। जिसमें दिनकर ने 60 रन, अमरजीत ने आठ रन एवं प्रेमशंकर ने 29 रन बनाये। शाहुगढ़ के गेंदबाज अमन साह एवं फरहान ने एक-एक विकेट लिये। जबाब में खेलने उतरी साहूगढ़ की टीम सभी विकेट खो कर मात्र 140 रन बना पाई। जिसमें निरंजन ने 29 रन एवं अमन ने 15 रन बनाये। बिहारीगंज के गेंदबाज दिनकर ने चार विकेट एवं मनीष ने तीन विकेट लिये। इस तरह से बिहारीगंज ने यह मैच 21 रन से जीत लिया।

बीएन मंडल स्पोर्ट्स अकैडमी ने छह विकेट से जीता मैच : वही टीपी कॉलेज के मैदान पर बीएन मंडल स्पोर्ट्स अकैडमी बनाम एमएसडी क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। जिसमें एमएसडी क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर मात्र 95 रन बनाए, जिसमें शेखर ने 24 रन एवं सोनू ने 25 रन बनाए। बीएन मंडल स्पोर्ट्स एकेडमी के गेंदबाज मिथुन ने तीन विकेट एवं जीशू ने चार विकेट लिया। जवाब में खेलने उतरी बीएन मंडल स्पोर्ट्स अकैडमी की टीम ने चार विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया। जिसमें सुदर्शन ने 42 रन एवं जीसू ने 23 रन बनाए। एमएसडी क्रिकेट क्लब गेंदबाज अमन ने चार विकेट लिया। यह मैच बीएन मंडल स्पोर्ट्स अकैडमी ने छह विकेट से जीत लिया।

विज्ञापन

 मैच के मुख्य अथिति ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय के प्राचार्य डा केपी यादव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया। मैच के निर्णायक मनोज गुप्ता, अमरनाथ, अमित कुमार एवं राजीव शर्मा थे। स्कोरर अमन कुमार एवं रोनिश राज थे।

मौके पर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष भारत भूषण, सचिव अमित कुमार आनंद, जिला क्रिकेट संघ के मुख्य चयनकर्ता सुमित आनंद, भानु प्रताप, गौरी शंकर, लीग संयोजक संजीव कुमार बंटू, फुटबॉल बिहार टीम के पूर्व कप्तान बीएन गांगुली, हरेराम कामती, मधेपुरा सुपर किंग्स  सीरीज के सचिव राजेश यादव, संतोष, रिंकू, मो वसीम, आलोक, सुग्गु एवं अन्य खिलाड़ी मौजूद थे। सचिव अमित कुमार आनंद ने बताया कि सोमवार का मैच बीएन मंडल स्टेडियम में ग्वालपाड़ा क्रिकेट क्लब बनाम बिहारीगंज क्रिकेट क्लब के बीच खेला जाएगा। वही टीपी कॉलेज के मैदान पर फाइटर्स क्रिकेट क्लब बनाम नेहाल पट्टी क्रिकेट क्लब के बीच खेला जाएगा।


Spread the news