मधेपुरा : किसानों ने रोका गैस पाइपलाइन का कार्य

Sark International School
Spread the news

प्रिंस कुमार मिठ्ठू
संवाददाता
उदाकिशुनगंज, मधेपुरा

उदाकिशुनगंज/मधेपुरा/बिहार : जिले के बिहारीगंज प्रखंड क्षेत्र के परमानंदपुर में गैस पाइपलाइन बिछाने का किसान ने विरोध कर कार्य को बंद करा दिया है। बताया कि गेम इंडिया कंपनी द्वारा गुवाहाटी से बरौनी तक बिछाए जा रहे गैस पाइप लाइन का कार्य परमानंदपुर गांव से गुजर रहा है, जहां काफी संख्या में किसानों ने गैम इंडिया कंपनी पर आरोप लगाते हुए किसानों ने जमकर बबाल काटा। किसानों ने बताया की हम लोगों को जमीन की उचित मुआवजा के नाम झूठे वादा करके कंपनी हमारी जमीन लेकर काम कर लेना चाहती हैं|  किसान आलोक यादव ने बताया की किसानों की मांगे पूरा नहीं होता है तो हम लोग सड़क पर उतरकर चरणबद्ध आंदोलन करेंगे।

किसानों का कहना है कि हम लोग को उचित मुआवजा नहीं दी जा रही है ना ही अभी तक कोई मुआवजा मिला है, हम लोग का जब तक मांग पूरा नहीं होगा हम लोग कार्य नहीं करने देंगे। किसानों का आक्रोश देख कर गेम इंडिया के कर्मचारी ने काम को बंद कर सभी वहां से चलते बने।

मौके पर आलोक यादव, भोला यादव, बिंदेश्वरी ठाकुर, प्रमिला देवी, साबो देवी, नरेश झा, सुबोध झा, देवन साह, लोटन साह, रोहित साह, सिकंदर पासवान एवं अन्य लोग मौजूद थे।


Spread the news
Sark International School