दरभंगा : 19 जनवरी को फिर आयोजित होगी मानव शृंखला, 450 किलोमीटर होगी इसकी लंबाई

(फोटो –टीआरटी)
Sark International School
Spread the news

ज़ाहिद अनवर (राजु)
उप संपादक

दरभंगा/बिहार : शराब बंदी, बाल विवाह की रोकथाम सहित कई मुद्दों पर आधारित सफल मानव शृंखला आयोजन के बाद अब जल जीवन हरियाली के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए 19 जनवरी को मानव शृंखला आयोजित होने जा रहा है। इस कार्यक्रम में दरभंगा से 10 लाख लोगों की भागीदारी होगी। साथ ही 450 किलोमीटर दरभंगा के सीमा में मानव शृंखला बनेगा।

मानव शृंखला दरभंगा के पड़ोसी जिला मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, सहरसा एवं मधुबनी जिला के सीमा से मिलेगा। मानव शृंखला के निर्माण के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा रूटचार्ट तैयार किया गया है। जिसको आज जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम. अंतिम रूप दे रहें हैं। जहां तक लोगों की भागीदारी का सवाल है तो एक किलोमीटर की लम्बाई में लगभग डेढ़ से दो हजार लोग एक-दूसरे का हाथ पकड़कर खड़े रहेंगे।

वहीं आज राज्य के मुख्य सचिव ने विडियो कॉन्फेंरसिंग के जरिए तैयारी की समीक्षा की। मुख्य सचिव ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आह्वान पर राज्य में 16 हजार 200 किलोमीटर लम्बाई में मानव शृंखला का निर्माण किया जायेगा। जिसमें 4 करोड़ लोग भाग लेंगे। मुख्य सचिव ने जिला के सभी स्त्री-पुरूष, सभी जनप्रतिनिधि, सभी सरकारी एवं निजी संस्थायें, क्लबों आदि से मानव शृंखला में भाग लेने हेतु आग्रह करें। आयुक्त ने बताया कि प्रमंडल के सभी जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों से बैठक कर सारी तैयारियां कर ली जायेगी।

विडियो कॉन्फेंरसिंग में आयुक्त मयंक बरबरे, जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम., पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र कुमार, नगर आयुक्त घनश्याम मीणा, डीडीसी डॉ. कारी प्रसाद महतो सहित संबंधित जिला स्तरीय पदाधिकारी व अभियंता उपस्थित थे।


Spread the news
Sark International School