
उप संपादक
मधेपुरा/बिहार : गुरुवार को जिला मुख्यालय स्थित कला भवन में प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना एवं राष्ट्रीय पेंशन योजना के प्रचार-प्रसार को लेकर एक दिवसीय वृहद नामांकन कैंप का आयोजन किया गया। कैंप का उद्घाटन जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला, कोसी प्रमंडल सहरसा के सहायक श्रमायुक्त आदित्य राजहंस, जिला श्रम अधीक्षक सुजीत कुमार सहित उपस्थित अन्य लोगों ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जिलाा पदाधिकारी नवदीप शुक्ला ने बताया कि परिवार को चलाने के लिए लोग दैनिक मजदूरी करते हैं, लेकिन उम्र होने पर जब शरीर अशक्त होता है तो आर्थिक सुरक्षा की आवश्यकता होती है। इसके लिए भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि इस योजना के माध्यम से लोगों को पेंशन प्राप्त होगा। इसके लिए लोगों को निबंधन कराने की आवश्यकता है और अधिक से अधिक लोगों को भी इससे जोड़ने की आवश्यकता है। उन्होंने श्रम अधिनियम ओं की विस्तार से जानकारी दी। जिला श्रम अधीक्षक सुजीत कुमार ने प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि असंगठित क्षेत्रों के कामगार में खेतिहर मजदूर, फेड़ी वाला, रिक्शा एवं ठेला चालक, भूमिहीन मजदूर, धोबी, कचरा चुनने वाला, बोझा उठाने वाला, निर्माण मजदूर जो 18 से 40 वर्ष आयु के हैं और मासिक आय 15 हजार से कम है, वह इस योजना में अपना निबंधन कराएं।
