मधेपुरा : मुख्यमंत्री बिहार परिभ्रमण दल को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Sark International School
Spread the news

मो० नियाज अहमद
ब्यूरो, मधेपुरा

मधेपुरा/बिहार : जिले के मुरलीगंज प्रखंड के राजकीयकृत मध्य विद्यालय बेलोकला के प्रांगण में स्थानीय मुखिया सह जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष स्वदेश कुमार और सरपंच बुद्धदेव शर्मा ने मुख्यमंत्री बिहार परिभ्रमण दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

परिभ्रमण दल में लगभग 70 छात्र-छात्राएं शामिल हुए. जिसका नेतृत्व वरीय शिक्षक पुरुषोत्तम भारती और जयदेव कुमार ने किया। इस मौके पर विद्यालय के प्रधान रतन चांद, मुकेश यादव, जगजीवन यादव, राजेंद्र, मो शब्बीर आलम, सुनीत कुमार, नूतन देवी, किशोर यादव समेत सभी शिक्षक उपस्थित थे। परिभ्रमण दल को सीधे भीमनगर बैराज का दर्शन कराने के लिए ले जाया गया।

मौके पर मुखिया स्वदेश कुमार ने कहा कि परिभ्रमण से छात्रों को बहुत कुछ देखने और समझने का अवसर मिलता है. छात्रों का व्यक्तिगत और मानसिक विकास होता है। किताबी जानकारी के अलावा विविध जानकारियों से छात्र-छात्राएं अवगत होते हैं, साथ ही ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों को देखने समझने का भी अवसर प्राप्त होता है।


Spread the news
Sark International School