#स्कूल प्रमुखों और शिक्षको के समग्र उन्नति के लिये राष्ट्रीय पहल
#विद्यालय प्रधान सहित सभी कार्यरत शिक्षकों को ऑनलाइन एवं आॅफलाईन दिया जायेगा गैर आवासीय प्रशिक्षण
मधेपुरा/बिहार : एनसीईआरटी द्वारा सम्पोषित एवं एससीईआरटी द्वारा संचालित स्कूल प्रमुखों और शिक्षकों के समग्र उन्नति के लिये राष्ट्रीय पहल के तहत राज्य परियोजना निदेशक एवं बिहार शिक्षा परियोजना परिषद् पटना के द्वारा जारी दिशा- निर्देश के आलोक में जिले के पुरैनी प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड संसाधन केन्द्र, पुरैनी के नवनिर्मित प्रशिक्षण भवन में पांच दिवसीय गैर -आवासीय निष्ठा प्रशिक्षण प्रखंड अन्तर्गत संचालित सभी विद्यालयों के प्रधान शिक्षक सहित सभी कार्यरत शिक्षकों को दी जाएगी।
इस बाबत जानकारी देते हुए बीआरपी ममता कुमारी ने बताया कि प्रशिक्षण में शामिल सभी प्रशिक्षु शिक्षकों का ईमेल आईडी होना अनिवार्य है, चूंकि प्रशिक्षण आईसीटी आधारित है, प्रशिक्षण ऑनलाइन एवं आॅफलाईन दोनों स्तर का होना है। साथ ही बीआरपी ने यह भी बताया कि प्रशिक्षण के क्रम में विद्यालय संचालन पूर्णतः बंद ना हो इसके लिये प्रशिक्षण चरणबद्ध रूप मे दी जाएगी। प्रशिक्षण हेतु प्रशिक्षक के रूप बीआरपी ममता कुमारी, शिक्षक शिवनाथ झा, कुन्दन कुमार, राजीव रंजन एवं चतुर्भुज कुमार की प्रतिनियुक्ति की गयी है।