दरभंगा : दिन दहारे अपराधियों ने एक व्यवसायी को मारी गोली, स्थानीय लोगों की मदद से दो अपराधी को पकड़ा गया

Spread the news

ज़ाहिद अनवर (राजु)
उप संपादक

दरभंगा/बिहार : आज दिनदहाड़े हुए गोलीकांड ने एक बार फिर लोगो को दहशत में डाल दिया है। प्राप्त सूचना अनुसार आज सुबह 8 बजे व्यवसायी राज कुमार पूर्वे आजमनगर स्थित अपने आवास से मब्बी स्थित अपने दुकान पर जा रहे थे। वहीं अपराधकर्मी वहीं से उनका पीछा कर रहा था। व्यवसायी सहायक थाना से जब 100 फीट की दूरी पर था तो अपराधकर्मियों ने आगे से घेरकर उसे गोली मार दी। गोली की आवाज सुन स्थानीय लोगों ने दो अपराधी को धर दबोचा और उसकी पिटाई शुरू कर दी। तब पुलिस उसे छुड़ाकर गिरफ्तार कर लिया।

घटना की सूचना मिलते ही वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम मौके पर पहुंचे और एसडीपीओ सहित कई थाना की पुलिस पहुंची। व्यवसायियों की हमला में उपयोग किया गया पिस्तौल बरामद कर लिया गया है। वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अपराधी दूसरे जिले के हैं लेकिन लाईनर यहीं का है। उसकी पहचान हो गयी है। घटनास्थल से एक खोखा और दो गोली और पिस्टल बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि कितनी राशि लूटी गयी है। व्यवसायी के बैग में कितनी रूपये थी। वह वे अभी नहीं बता पा रहें हैं। एसएसपी ने बताया कि मामले का पूरी तरह उद्भेदन के लिए टेक्निकल टीम को भी लगाया गया है। इसी बीच दरभंगा प्रमंडलीय वाणिज्य एवं उद्योग परिषद् ने घटना की कड़े शब्दों में निन्दा की है। चैम्बर के अध्यक्ष पवन सुरेका ने इस बीच अपराध की घटनाओं में वृद्धि हुई है और विधि व्यवस्था में भारी गिरावट आयी है। उन्होंने कहा कि विधि व्यवस्था में सुधार को लेकर चैम्बर की ओर से पुलिस प्रशासन से वार्ता की जायेगी।


Spread the news