दरभंगा  : पुलिस ने टोल प्लाजा से एक स्कार्पियो से भारी मात्रा में नेपाली शराब सहित चालक को किया गिरफ्तार

Sark International School
Spread the news

पंकज कुमार की रिपोर्ट

मनीगाछी/दरभंगा/बिहार : बीती बुधवार की रात एनएच 57 स्थित राजे टोल प्लाजा के निकट से पुलिस ने एक स्कार्पियो से 15 बोड़ा में लदे लगभग 1530 बोतल नेपाली शराब बरामद की है। मौके से गाड़ी सहित चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि कारोबारी फरार हो गया। पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर थाना लाई गई है।

थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि दिल्ली नम्बर एक स्कार्पियो से भारी मात्रा में नेपाली शराब आ रही है। इस दौरान एएसआई सुभाष यादव एव अन्य पुलिस टीम बनाकर टोल प्लाजा के चैकिंग अभियान शुरू कर दी। इसमे डीएल 02 एल एवी 0075 स्कार्पियो से शराब की खेप बरामद की। बरामद शराब नेपाली मामा श्री ब्रांड की बताई गई है।

गिरफ्तार युवक मधुबनी जिले के लौकही थाना के सिरोही गाँव निवासी विजय साहु के पुत्र हरेराम साहु के रूप मेें हुई है। थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि उत्पाद उल्लंघन मामले में कांड सं 250/19 दर्ज कर गिरफ्तार चालक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। फरार शराब कारोबारी को पकड़ने के छापेमारी किया जा रहा है।


Spread the news
Sark International School