बिहार : दरभंगा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के उम्मीदवार रजनीकांत पाठक ने आज मिथिला स्टूडेंट यूनियन के कार्यक्रम में जमकर शासन प्रशासन पर अपनी भड़ास निकाली उन्होंने कहा कि मिथिलांचल का विकास पूरी तरह से अवरूद्ध है। शिक्षा स्वास्थ्य चिकित्सा सड़क बिजली पानी जैसी बुनियादी सुविधाएं भी इलाके में बदहाल है, बेरोजगारी की समस्या बढ़ती जा रही है, बाढ़ का कोई विकल्प नहीं ढूंढा गया, वहां की जनसमस्याओं को लेकर आजीवन लड़ाई लड़ते रहेगे।
जिला मधुबनी के टाउन क्लब मैदान में देश में तेजी से बढ़ते छात्र संगठन “मिथिला स्टूडेंड यूनियन” द्वारा मिथिला के नव संकल्प नव विकल्प के साथ 10 सूत्री मांग को लेकर अधिकार रैली का भव्य आयोजन किया गया।
नए मिथिलावाद के 10 मांग :
1. मधुबनी में केंद्रीय विद्यालय की स्थापना
2. बेगुसराय में दिनकर विश्वविद्यालय की स्थापना
3. दरभंगा विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय बनाओ
4. आईटी टेक्नोलॉजी पार्क का निर्माण हो
5. AIIMS,IIT,IIM,टेक्सटाइल पार्क का निर्माण
6. कृषि आधारित उद्द्योग की स्थापना
7. मछली पालन हेतु शिक्षण प्रशिक्षण की व्यवस्था हो
8. पर्यटन का विकास हो
9. महिला शशक्तिकरण के बढ़ावा हेतु महिला उद्द्योग की स्थापना
10. खेल को बढ़ावा देने के लिये मधुबनी में स्टेडियम का निर्माण।