⇒ साई हेल्थ केयर वेलनेस सेंटर में हुआ फिजिओथेरेपी की आधुनिक मशीनों का अनावरण
पटना/बिहार : बोरिंग कैनाल रोड स्थित बिहार की प्रसिद्ध फिजिओथेरेपी संस्थान साई हेल्थ केयर वेलनेस सेंटर में बीटीएल के सहयोग से रविवार को एक कार्यशाला का आयोजन किया गया । शोकवेभ थेरेपी एवं क्रायोथेरेपी विषय पर आधारित इस कार्यशाला में देशभर के डॉक्टर्स जुटे ।
कार्यशाला में उपस्थित साई हेल्थ केयर वेलनेस सेंटर के प्रमुख चिकित्षक डॉ राजीव कुमार सिंह ने शोकवेभ थेरेपी एवं क्रायोथेरेपी के बारे में मरीजों को विस्तारपूर्वक बताया । उन्होंने क्रायोथेरेपी के फायदे के बारे में बताते हुए कहा की यह थेरेपी दर्द को प्रभावी रूप से कम करती है तथा कई प्रकार के जीर्ण रोगों से जुड़ी असुविधा को दूर करती है । शरीर के जिद्दी फैट को दूर करने और मोटापा कम करने में मदद करती है साथ ही मांसपेशियों के दर्द को ठीक करने में भी बहुत ही प्रभावी है ।
डॉ राजीव सिंह ने कहा की आज हमारे सेंटर में विश्व की सबसे प्रसिद्ध शोकवेभ थेरेपी एवं क्रायोथेरेपी की आधुनिक मशीन का अनावरण किया गया है । उन्होंने कहा की देशभर से जुटी डॉक्टर्स की टीम ने आज से ही इस आधुनिक मशीन का उपयोग कर मरीजों के हड्डी व नश सम्बंधित रोगों का उपचार कर उन्हें ठीक किया । डॉ राजीव ने बताया की अभी एक सप्ताह हमलोग फ्री में इसका डेमो देंगे और मरीजों की सेवा करेंगे ।
वहीँ अपने सम्बोधन में बीटीएल से आए डॉ आनंद कुमार ने कहा की साई हेल्थ केयर में इस आधुनिक मशीन के इनस्टॉल होने से अब बिहारवासिओं को दिल्लीए मुंबई जैसे बड़े शहरों में जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी । इस सेंटर पर आकर मरीज बहुत ही कम खर्च में अपना उपचार करा सकते हैं ।
कार्यशाला में डॉ राजीव कुमार सिंह, डॉ यू एस सिन्हा, डॉ आशुतोष, डॉ जावेद, डॉ अंकिता, डॉ बी के सिंह, डॉ रोहन, डॉ आनंद कुमार ने लोगों को शोकवेभ थेरेपी एवं क्रायोथेरेपी के फायदे के बारे में विस्तारपूर्वक बताया ।
इस कार्यक्रम में संस्थान के हीरक नाग, अंकिता, मंटू, अनीता सहित बिहार के कई जिलों से आए सैकड़ों मरीजों के साथ देशभर से 50 फिजिओथेरेपी के चिकित्षक शामिल हुए ।