दरभंगा/बिहार : देश मे सरकार को घेरने के लिए जनता से जुड़े कई मुद्दे है बावजूद इसके विपक्ष की नींद अभी खुली है। बढ़ती महंगाई और अर्थव्यवस्था में आई गिरावट सहित कई आरोपों को लेकर कांग्रेस कर्मियों ने समाहरणालय स्थित धरना स्थल पर धरना दिया। जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सीताराम चौधरी ने किया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने व्यापार की बदहाली, बेरोजगारी और शिक्षा व्यवस्था, बैंक आदि में घोटाले के लिए भाजपा की सरकार को जवाबदेह ठहराया। यहां तक कि केन्द्र सरकार पर देशहित से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया। वक्ताओं ने केन्द्र सरकार पर जाति और धर्म की राजनीति के आरोप लगाये। इस अवसर पर जिला पर्यवेक्षक मिहिर झा, शंभुनाथ चौधरी पालन, डॉ. कमरूल हसन, अजय जालान, रामनारायण झा, शंकर कुमार झा, रेयाज अली खां, रीता सिंह, राम कुमार चौधरी, अरूण कुमार झा, बैद्यनाथ झा बैजू, अखिलेश कुमार चौधरी, रमण कुमार झा, अल्पेन्द्र मिश्र, मो. असलम आदि लोगों ने अपने विचार रखे।
बैठक में यह ऐलान किया गया कि 24 नवम्बर को पटना में कांग्रेस नेताओं द्वारा मोदी सरकार के विरूद्ध पैदल मार्च में शामिल होंगे। इस अवसर पर गुलाम शाहिद, जयशंकर प्रसाद चौधरी, उदित नारायण चौधरी, रामचन्द्र ठाकुर, रीता मिश्र, राजा अंसारी, दिनेश गंगनानी, दयानंद पासवान, अली अब्बास, परमानन्द झा, कन्हैया झा, ललन राय, मिथिलेश यादव, प्रभाकर चौधरी, हसमत अली, मो. गुलाब, सदाब, अदिक सहित कई कार्यकर्ताओं ने अपने विचार रखे।