दरभंगा  : रणक्षेत्र बना रहा दरभंगा पॉलिटेक्निक का क्षेत्र, छात्रों व मुहल्लावासियों के बीच हुई ज़बरदस्त भिडंत

Sark International School
Spread the news

ज़ाहिद  अनवर (राजु)
उप संपादक

दरभंगा/बिहार : छात्रों की दबंगता कहे या मुहल्लेवासियों की, कारण कुछ भी हर कुछ महीनों के अंतराल पर घटनाएं होते रहना चिंता का विषय बनता जा रहा है। प्राप्त सूचना अनुसार विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के कादिराबाद स्थित दरभंगा पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्रों और स्थानीय लोगों के बीच आज भिड़ंत हो गई। दोनों ओर से जमकर रोड़ेबाजी हुई।

घटना में कुछ लोगों के चोटिल होने की सूचना है। सूचना पर थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे। आक्रोशितों को उन्होंने काफी समझाने की कोशिश की लेकिन कोई मानने को तैयार नहीं हुए। बाद में सदर एसडीपीओ अनोज कुमार, नगर थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश झा, मब्बी ओपी प्रभारी गौतम कुमार सहित दंगा नियंत्रण दस्ता के जवान वहां पहुंचे। जहां हंगामा कर रहे कुछ लोगों को पुलिस ने खदेड़ दिया। सदर एसडीपीओ श्री कुमार ने आक्रोशित से वार्ता कर सभी को शांत कराया। कॉलेज का गेट खुलवाया और कॉलेज के छात्रों की समस्याओं से भी अवगत हुए। इसके बाद जाकर दोनों पक्ष के लोग शांत हुए। एसडीपीओ ने कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया। घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि सुबह में कॉलेज के एक छात्र को चाय पीने के दौरान बाइक सवार तीन युवकों ने पिटाई कर दी। इसकी सूचना कॉलेज के हॉस्टल में मिली और दर्जनों छात्र ने तीनों युवकों को घेर लिया। मारपीट के भय से तीनों युवक बाइक छोड़कर फरार हो गया। कॉलेज के छात्रों ने बाइक को परिसर में लगा कर गेट लगा दिया। इधर तीनों युवक मोहल्ले के लोगों को साथ लेकर कॉलेज पहुंच गए। इसके बाद दोनों तरफ से हंगामा होने लगा। देखते ही देखते रोड़ेबाजी होने लगी। छात्रों का आरोप था कि स्थानीय मोहल्ले के लोगों ने उनके ग्रिल में करंट लगा दिया है लेकिन यह मात्र एक अफवाह था। पुलिस ने दोनों पक्षों से आवेदन देने को कहा है। लेकिन देर शाम तक किसी ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है।

हालांकि छात्रों का आरोप था कि बेवजह मोहल्ले के लोग पिटाई कर देते हैं और मोहल्ले के लोगों का कहना था कि कॉलेज के छात्र छत पर चढ़कर अर्धनग्न अवस्था में गाली गलौज करते रहते हैं। इधर थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पक्ष से आवेदन प्राप्त नहीं हुआ तो पुलिस अपने स्तर से कार्रवाई करेगी।


Spread the news
Sark International School