निर्देशक प्रदीप आर शर्मा और एक्शन स्टार मनोज आर पाण्डेय की फिल्म “चौखट” का हुआ मुहूर्त

Sark International School
Spread the news

अनूप ना. सिंह
स्थानीय संपादक

पटना/बिहार :  कल मुंबई में स्थित एक स्टूडियो में निर्देशक प्रदीप आर शर्मा के निर्देशन में बनने जा रही फिल्म “चौखट” का हुआ भव्य मुहूर्त।

प्रदीप आर शर्मा जी ने एडिफ्लोर टीम को बताया की हमारी फिल्म “चौखट” जिसका आज मुहूर्त हुआ है बहुत अच्छी पारिवारिक कहानी पर आधारित है जो हमारे भोजपुरी संस्कारो और हमारी भोजपुरी सभ्यता से जुडी हुई है।

विज्ञापन

गौरतलब ये की फिल्म के टाइटल”चौखट” से ही पता चलता है की फिल्म पारिवारिक और सामाजिक है जब भी ये फिल्म आएगी मुझे उम्मीद है की आप सभी बेहद पसंद आएगी।

फिल्म में मुख्य भूमिका में एक्शन स्टार मनोज आर पाण्डेय और जीतू शुक्ला जी के अलावा और भी कई कलाकार है नजर आयेंगे।


Spread the news
Sark International School