गोपालगंज/बिहार : गोपालगंज सदर अस्पताल आज माताओं के चित्तकार दहल उठा। सभी अपने अपने बच्चों से लिपट कर रो रही थी किसी को यह यकीन नहीं हो रहा था कि उनका लाल आज के सूरज के उठते ही इस दुनिया को हमेशा-हमेशा के लिए अलविदा कह देंगे ।
इस दर्दनाक घटना के बारे में बताया जाता है कि गोपालगंज जिले के बरौली थाना क्षेत्र के सरैंया नरेंद्र के पास आज एक राजस्थान से ओवरलोडेड मार्बल लड़ा ट्रक सड़क किनारे खेल रहे बच्चों की झुंड पर पलट गया, जिसमें दबकर करीब 6 बच्चे की मौत हो गई ।
घटना के बाद आसपास के गांव में चीख-पुकार मच गई तथा लोगों की भीड़ घटनास्थल पर पहुंच गई जिसके बाद मौके वारदात पर पहुंची पुलिस द्वारा किसी तरह जेसीबी से ट्रक को साइड कर 6 बच्चों के शव को निकाला गया, वहीँ बच्चों की लाश को देखकर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया । जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया जहां इस हृदय विदारक घटना को देखने के लिए शहर से लोगों की भीड़ जुटने लगी सभी के जुबान से आह निकल रही थी ।
बताया जाता है कि ट्रक ओवरलोड था और जिस रास्ते पर दुर्घटना हुई है वहां मिट्टी बिछाने का काम चल रहा था तथा चक्कों के मिट्टी में धंस जाने से ट्रक अनियंत्रित हो पलट गे। जिस कारण यह दुर्घटना हो गई । फिलहाल पुलिस जेसीबी से ट्रक के मलबे को हटाने की कोशिश कर रही है तथा रेस्क्यू जारी है।