मधेपुरा/बिहार : दानापुर के द ग्रैंड फोर्ट बैंक्वेट हॉल में 16 एवं 17 नवंबर को बिहार कुश्ती संघ द्वारा बिहार राज्य सीनियर कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। मधेपुरा जिला कुश्ती संघ के सचिव सावंत कुमार रवि ने बताया कि इस प्रतियोगिता में मधेपुरा के दो खिलाड़ी फ्री स्टाइल कुश्ती के 57 किग्रा में नीरज कुमार एवं 79 किग्रा में सौरभ कुमार ने भाग लिया था। जिसमे सौरभ कुमार ने उम्दा प्रदर्शन देते हुए कांस्य पदक जीता। वही नीरज कुमार ने भी अपना बेहतर प्रदर्शन दिया।
सौरभ कुमार को बिहार कुश्ती संघ के महासचिव विनय कुमार सिंह ने मैडल एवं प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर राज्य संघ के कार्यालय सचिव विजय कुमार, संयुक्त सचिव अभिलाषा कुमारी, प्रतियोगिता के मीडिया प्रभारी सह मधेपुरा कुश्ती संघ के सचिव सावंत कुमार रवि उपस्थित थे। सौरभ के पदक जीतने पर मधेपुरा कुश्ती संघ के अध्यक्ष सह मुख्य पार्षद नगर पंचायत मुरलीगंज श्वेतकमल उर्फ बौआ जी एवं खेल प्रेमियों ने बधाई दी।