मधेपुरा : कम अनाज देने को लेकर जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं ने एसएफसी गोदाम में किया प्रदर्शन, अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप

Sark International School
Spread the news

अमित कुमार अंशु
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : बुधवार को सदर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित एसएफसी गोदाम में जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं ने कम अनाज देने को लेकर प्रदर्शन किया।

 मौके पर डीलरों ने गोदाम के अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि सदर प्रखंड अंतर्गत सभी डीलर को विगत कई माह से चावल एवं गेहूं वजन कर नहीं दिया जाता है, जिसकी शिकायत उन्होंने जब प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को किया तो अधिकारी ने उन्हें कोई आश्वासन नहीं दिया,  साथ ही अधिकारी ने कहा कि इस मामले में हम क्या करें।  बुधवार को भी जब डीलर गोदाम पर प्रदर्शन करने पहुंचे तो गोदाम पर एजीएम, डीएसडी सहित कोई भी पदाधिकारी मौजूद नहीं थे, डीलरों ने अधिकारियों पर आरोप लगाया कि गोदाम पर बिचौलियों के द्वारा कम अनाज दिया जाता है, जिसका विरोध जब डीलरों के द्वारा किया जाता है तो वहां मौजूद बिजोलिया सदानंद यादव उनसे अभद्र शब्दों से बातें करते हैं। साथ ही उनके द्वारा धमकी दी जाती है कि तुम्हें जहां जाना है जाओ, गोदाम पर कोई भी अधिकारी मौजूद नहीं रहते हैं। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि बिचौलियों के हाथों से गोदाम से अनाज बेचा जाता है।

 मौके पर डीलर संघ के नगर परिषद अध्यक्ष ओषित कुमार घोष ने कहा कि गोदाम में बैठे बिचौलियों एवं अधिकारियों का मनमाना रवैया है। यहां के लोगों का मनोपोली चरम पर है।  हमें कोई भी अनाज का बोरा नाप कर नहीं दिया जाता है।  जब हम अनाज को बाहर धर्म कांटा पर निपाते हैं तो सभी बोरा में पांच से 10 किलो अनाज कम रहता है।  जिसके कारण हमें भी लोगों को कम अनाज देना पड़ता है और लोगों के प्रदर्शन का सामना करना पड़ता है।  उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर हमने पहले भी कई बार संबंधित अधिकारियों को आवेदन दिया है, लेकिन हमें यह कह कह कर टाल दिया जाता है कि अनाज नाप कर देने का नियम नहीं है।  हमें 50 एवं 51 किलो का पैकेट कह कर दिया जाता है, लेकिन जब हम बाहर कहीं नापते हैं तो उसमें पांच से 10 किलो अनाज कम रहता है।

 डीलरों ने अधिकारियों पर रोष व्यक्त करते हुए कहा कि मधेपुरा में डीलर का काम करना अपराध हो गया है।  बिजोलिया के द्वारा अनाज कम किया जाता है और जब इसकी शिकायत संबंधित अधिकारियों से की जाती है तो उनके द्वारा मिलाकर चलने की बात कही जाती है।  उन्होंने कहा कि जब सरकार के द्वारा पैकेट पर 50 किलो वजन करके भेजा जाता है तो फिर हम लोगों को 51 किलो कह कर क्यों दिया जाता है।

 मौके पर डीलर संघ के सदर प्रखंड अध्यक्ष अशोक कुमार, मणि कुमार, मो कलीम, मनोज ऋषिदेव, सच्चिदानंद यादव, नौशाद आलम, आशुतोष कुमार, अशोक कुमार भगत, अनंत मेहता, बेचन महतो, रंजन कुमार, अनिल कुमार, सुरेंद्र पासवान, कार्तिक कुमार यादव, रंजू कुमारी, आशा देवी, चंद्रकला देवी, विनोद कुमार, विपिन कुमार, कुणाल कुमार, पूजा कुमारी, कुमारी सुचिता, गुंजन कुमार, विनय कुमार, देव कृष्ण यादव सहित अन्य लोग उपस्थित थे।


Spread the news
Sark International School