मधेपुरा : तीन दिवसीय आयोजित राज्य स्तरीय रग्बी बालिका प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ

Spread the news

अमित कुमार अंशु
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : कला संस्कृति विभाग एवं युवा विभाग बिहार सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन मधेपुरा के तत्वाधान में तीन दिवसीय आयोजित राज्य स्तरीय रग्बी बालिका प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ बुधवार को बीएन मंडल स्टेडियम में किया गया।

प्रतियोगिता का  पूरा वीडियो :

कार्यक्रम की शुरुआत स्वर शोभिता संगीत महाविद्यालय के निदेशक डा हेमा कश्यप के द्वारा स्वागत गान कर गाकर किया गया। वही डा हेमा कश्यप के निर्देशन में महाविद्यालय के बच्चियों के द्वारा देशभक्ति गीतों पर भी प्रस्तुति दी गई, जिसका वहां उपस्थित अधिकारियों, खिलाड़ियों एवं लोगों ने लुफ्त उठाया। वही दार्जिलिंग पब्लिक पब्लिक स्कूल के बच्चों ने रंग बिरंगे झंडो में झलकियां प्रस्तुत की, जी काफी मनमोहक रहा।

प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला झंडा तोलन तथा दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर खिलाड़ियोंं एवं उपस्थित अतिथियों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। साथ ही अनुशासित एवं खेल भावना के साथ खेल खेलें. सदभावना का परिचय दें। खेल भाईचारे का प्रतीक है, आप सभी खिलाड़ियों का मधेपुरा के पावन धरती पर अभिनंदन है। बगल में सिंघेश्वर है आप घूमने के लिए भी जा सकते हैं।

इससे पूर्व वहां उपस्थित जिला पदाधिकारी सहित सभी अतिथियों को पुष्पप गुच्छ एवं शॉल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला कबड्डी संघ सचिव अरुण कुमार ने किया।

मौके पर जिला नजारत उप समाहर्ता रजनीश कुमार राय, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वसी अहमद, शारीरिक शिक्षा उपाधीक्षक सच्चिदानंद झा, विश्वविद्यालय के क्रीड़ा सचिव डा अबुल फजल, क्रीडा उपसचिव डा शिव शंकर मिश्रा, निजी विद्यालय संघ के अध्यक्ष किशोर कुमार, समाजसेवी साहित्यकार डा भूपेंद्र नारयण मधेपुरी, प्रतियोगिता के संयोजक पूर्णिया जिला के खेल पदाधिकारी रणधीर कुमार सिंह, जिला खेल प्रशिक्षक संत कुमार, वार्ड नंबर 14 के वार्ड पार्षद रेखा यादव, पूर्व वार्ड पार्षद ध्यानी यादव, जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष भारत भूषण, कोषाध्यक्ष संतोष झा, जिला प्रशिक्षण सगठन आयुक्त जय कृष्ण यादव, जिला क्रिकेट संघ के सचिव अमित कुमार आनंद, दुर्गा प्रसाद, सविता कुमारी, मीरा कुमारी, काजल कुमारी, मीरा कुमारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

 जिला कबड्डी संघ सचिव अरुण कुमार ने बताया कि अंडर-19 में प्रथम मैच खेला गया। जिसमें मुजफ्फरपुर ने 25 अंक प्राप्त किए. जबकि भागलपुर ने कोई अंक प्राप्त नहींं किया।  दूसरे मैच में मधेपुरा ने 39 अंक प्राप्त किया, समस्तीपुर ने कोई अंक प्राप्त नहींं किया। तीसरे मैच में भोजपुर ने 25 अंक प्राप्त किया, जबकि सारण ने कोई अंक प्राप्त नहींं किया। चौथे मैच में कटिहार पांच अंक प्राप्त किया, जबकि जहानाबाद ने कोई अंक प्राप्त नहींं किया। गुरुवार को सुबह सात बजे से मैच खेला जाएगा।

कार्यक्रम को सफल बनाने में शारीरिक शिक्षा शिक्षक मनीष कुमार, यादव विक्रम, प्रवीण कुमार, दीपक कुमार, अविनाश कुमार, गुलशन कुमार, राहुल कुमार, खो-खो संघ सचिव बालकृष्ण कुमार, प्रेम कुमार ने अपनी भूमिका निभाइ।


Spread the news