मधेपुरा/बिहार : सोमवार को देश की प्रथम शिक्षा मंत्री डा अब्दुल कलाम आजाद के जन्मदिवस पर पार्वती विज्ञान महाविद्यालय के शिक्षा शास्त्र विभाग में राष्ट्रीय शिक्षा दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के बीएड विभाग के प्रशिक्षुओं द्वारा प्रभातफेरी, देश के पहले शिक्षा मंत्री अबुल कलाम आजाद का शिक्षा में योगदान पर निबंध लेखन प्रतियोगिता एवं वर्तमान परिवेश में शिक्षा का व्यवसायीकरण उचित या अनुचित पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य डा राजीव सिन्हा ने किया। मौके पर उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए प्राचार्य ने कहा कि शिक्षा शास्त्र विभाग में राष्ट्रीय शिक्षा दिवस मनाना एक अच्छी मानसिकता को उजागर करना है। मौके पर डा श्याम कुमार एवं बीएड विभाग के सहायक प्रध्यापक डा मनोज कुमार ने कहा कि देश के प्रथम शिक्षा मंत्री डा अबुल कलाम आजाद जाती पाती ऊपर उठकर सभी धर्मों के लोगों में शिक्षा का अलख जगाया है, जो आज उन्हीं के विचारों के प्रतीक देखने को मिल रहा है।
मौके पर डा नंद कुमार झा, शैलेंद्र कुमार, सुजीत कुमार, कुमार गौरव, रूबी कुमारी, लिपिका राज, राजलक्ष्मी, महेश मिश्र, रोहित कुमार, बसंती कुमारी सहित बीएड विभाग के सभी प्रध्यापक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन बीएड विभाग की सहायक प्रध्यापिका प्रो चंद्रकिरण रीना ने किया।