छातापुर/सुपौल/बिहार : छातापुर प्रखंड मुख्यालय स्थित सुरपत सिंह उच्च प्लस टू विद्यालय परिसर में रविवार को एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया । शिविर का आयोजन छातापुर के मुखिया प्रतिनिधि संजीव कुमार भगत के द्वारा किया गया । जिसका शुभारंभ स्थानीय सांसद दिलेश्वर कामैत, वरिष्ठ अधिवक्ता नागेंद्र नारायण ठाकुर एवं छातापुर की मुखिया राजलक्षमी देवी, डॉ सीके प्रसाद ने संयूक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया । जिसके बाद सभी आगंतुक अतिथियों का शाॅल व माला पहनाकर स्वागत किया गया ।
सांसद श्री कामैत ने निःशुल्क स्वास्थ्य शिवीर आयोजन कर्ता श्री भगत की प्रशंसा करते उन्हें बधाई देते हुए कहा कि केंद्र और राज्य में एनडीए की सरकार है, बच्चे के जन्म से लेकर पढाई तक विभिन्न योजनाओं के माध्यम से सुविधा व आर्थिक लाभ दे रही है, आयूष्मान भारत योजना गरीबों के लिए फायदेमंद है, मोदी सरकार ने यह योजना लाचार, बेवश व आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों के लिए संचालित किया है, सांसद ने शिविर में उपस्थित जरूरतमंदों को स्वास्थ्य जांच कराने और दवा लेने की अपील की । साथ ही सांसद बनाने के लिए मिले अपार समर्थन के लिए आमजनों का आभार व्यक्त किया ।
वरिष्ठ अधिवक्ता श्री ठाकुर ने कहा कि हमारी सरकार आमलोगो के स्वास्थ्य कि चिंता कर रही है। शरीर स्वस्थ रहेगा तो जीवन भी आनंदमयी होगा, जन जन का बेहतर स्वास्थ्य देश के उन्नति से भी जुड़ा हुआ है, मंच संचालन कर रहे श्री भगत ने कहा कि महात्मा गांधी जी के 150वीं जयन्ती पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है यह कार्यक्रम पूरे विधानसभा में चलेगा। स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत पीएम नरेंद्र मोदी का सपना है कि मनुष्य जबतक जिंदा रहे स्वस्थ रहे, उन्हीं से प्रेरणा लेकर उन्होंने समाज के अंतिम छोड़ पर खड़े लोगों के स्वास्थ्य की चिंता की है, इसलिए दूसरे निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर इसका लाभ गरीब, बेबस, लाचार, निःसहाय मरीजों को देने का प्रयास किया गया है। धन्यवाद ज्ञापन चंद्रदेव चंदू ने किया।
शिविर में स्वास्थ्य विभाग के डॉ मेजर शशिभूषण सहाय, छातापुर पीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नवीन कुमार, डॉ शंकर कुमार, डॉ श्रवण कुमार, डॉ राहूल कुमार, डॉ नवल कुमार, डॉ नुरजवीं, स्वास्थ्य प्रबंधक मो नौमान अहमद तथा पीएचसी के सभी चिकित्सा कर्मी मौजूद रहे ।
शिविर में मरीजों के लिए पंजीयन, चिकित्सक व दवा वितरण हेतू अलग अलग काउंटर लगाये गए थे, जहां आम मरीजों की भारी भीड़ लगी थी । शिविर में दो हजार से अधिक रोगियों का इलाज किया गया ।
मौके पर थानाध्यक्ष अनमोल कुमार, वरिष्ठ नेता शालीग्राम पांडेय, गिरीश चंद्र ठाकुर, डॉ विमल यादव, महेश देव, दीपक दूबे, सुशील कर्ण, शिवकुमार भगत, केशव कुमार गुड्डू, गौरीशंकर भगत, चंद्रदेव पासवान, पुष्पराज मोंटी, बटेश्वर कामैत, हरिमोहन विश्वास, आलोक राज बसंतपुर, आशिषकांत झा, मो मोहिउद्दीन, चंदन राम, उपमुखिया नसमुल, रविकांत रवि, मुकेश कुमार यादव, आलोक मंडल, पन्ना कुमार राज, सुरेश भगत, संजीव रजक, पप्पू मुखिया आदि मौजूद थे ।