मधेपुरा : बुधमा हाट परिसर में एक सामूहिक ग्राम सभा  का आयोजन

Sark International School
Spread the news

राजेश कुमार की रिपोर्ट ⇒    

मधेपुरा/बिहार : मधेपुरा-सदर प्रखंड के भदौल, बुधमा पंचायत के बुधमा हाट परिसर में एक सामूहिक ग्राम सभा  का आयोजन किया गया।

        सभा की अघ्यक्षता पंचायत के मुखिया पूनम कुमारी ने की। सभा को संबोधित करते हुए पूनम कुमारी ने बताया कि सरकारी

अपेक्षाकृत लाभ जन-जन तक पहुचाना मेरी लक्ष्य है। पंचायत के वार्ड सदस्य को हर समय अपनी अपनी जिम्मेदारी पर मुस्तैद रहने की बात कही, तथा वार्ड सदस्य को समय-समय पर अपने वार्ड के वंचित लाभुकों की लीस्ट जारी कर जानकारी देनी की बात कही,सरकार के नई योजना G.P.D.P  सड़क पोखर, आंगनबाड़ी केन्द्र निर्माण, स्कूल निर्माण, शोचालय सहित प्रधान मंत्री आवास योजना, वृद्ध पेंशन योजना सहित अन्यं  योजना के बारे में प्रकाश डाला। वहीँ जिन लाभुकों ने आवास योजना की राशी उठा ली है उन्हे अविलंब घर बनाने हेतु आग्रह की।

मोके पर पंचायत सचिव महेश्वरी  यादव, आवास सहायक अनिल कुमार, कार्यपालक सहायक अर्चना कुमारी, लेखापाल तेजना0 गुप्ता के अलावे पंचायत के मुखिया प्रतिनिधी पवन कुमार, उप मुखिया अशोक कुमार दास, नागेश्वर पासवान, मो0हबीब, नवीन कुमार, जहांगीर, ईबादत हुसैन, वार्ड के देवना0,  रहमती खातुन, चन्देश्वरी यादव, रब्बान खान, मो0रज्जाक, सुधीर पंडित आदि अर्जनो लोगा मैजूद थै।             


Spread the news
Sark International School
Sark International School