⇒ ग्राहकों के द्वारा खरीदारी कर जमा किए गए कूपन के लकी ड्रॉ के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया
⇒ सांस्कृतिक कार्यक्रम में भोजपुरी अभिनेत्री सह गायिका अमृता दीक्षित एवं मधु कुमारी ने शानदार प्रस्तुति दी
⇒ लकी ड्रा में प्रथम पुरस्कार आलमनगर की पूजा कुमारी को होन्डा सीडी 110 CC मोटरसाइकिल, द्वितीय पुरस्कार आशीष कुमार को रेफ्रिजरेटर एवं तृतीय पुरस्कार शेखर झा को कूलर मिला
मधेपुरा/बिहार : संजय सुपर कलेक्शन संजय कुमार के सौजन्य से उदाकिशुनगंज कला भवन परिसर में एक दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन भोजपुरी अभिनेत्री सह गायिका अमृता दीक्षित मंच उद्घोषक गरिमा यादव संजय सुपर कलेक्शन के प्रोपराइटर संजय कुमार एवं विक्रम कुमार के द्वारा फीता काटकर किया गया। भोजपुरी अभिनेत्री सह गायिका अमृता दीक्षित ने “दीदार चाहिए मैया तेरा प्यार चाहिए” “श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में” गीत गाकर कार्यक्रम का शुरुआत किया तत्पश्चात दमादम मस्त कलंदर, बाबा दिहलो टिकवा, तेरे रसके कमर मेरी पहली नजर सहित दर्जनों गीत गाए।
भोजपुरी अदाकारा मधु कुमारी ने अपने गाए हुए गीत पर नृत्य कर गजब की एक्सप्रेशन दिखला कर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। विक्की और मधु कुमारी डुएट सॉन्ग पर रिकॉर्डिंग डांस देकर दर्शकों की खूब वाहवाही बटोरी दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से कलाकार का स्वागत किया। दुर्गा पूजा दीपावली एवं छठ पूजा को लेकर संजय सुपर कलेक्शन के द्वारा 1 हजार के कपड़े की खरीदारी पर ग्राहकों को एक कूपन दिए जाता था। जिसे दुकान में बने एक बॉक्स में एकत्रित कर रखा जाता था। ग्राहकों के द्वारा खरीदारी कर जमा किए गए कूपन के लकी ड्रॉ के अवसर पर बुधवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया और सांस्कृतिक कार्यक्रम समाप्ति के उपरांत ग्राहकों को लकी ड्रॉ में बच्चे के द्वारा निकाले गए कूपन पर प्रथम द्वितीय और तृतीय पुरस्कार वितरण समारोह का भी आयोजन किया गया।
पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान प्रथम पुरस्कार थाना अध्यक्ष शशि भूषण सिंह के द्वारा आलमनगर की पूजा कुमारी को होन्डा सीडी 110 CC मोटरसाइकिल दिया गया। द्वितीय पुरस्कार एसबीआई मैनेजर सुभाष यादव के द्वारा आशीष कुमार को रेफ्रिजरेटर दिया गया एवं तृतीय पुरस्कार संजय सुपर कलेक्शन के मकान मालिक पप्पू शाह के द्वारा शेखर झा को कूलर दिया गया। साथ हीं सभी अतिथियों को संजय सुपर कलेक्शन की ओर से मोमेंटो भेंट किया गया।
मौके पर संजय सुपर कलेक्शन के प्रोपराइटर संजय कुमार, विक्रम कुमार साह, राकेश सिंह, अरुणेश कुमार मिश्रा, मनीष कुमार, संजय शाह एवं अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।