दरभंगा : दो दिनों के अंदर बाढ़ सहायता राशि का करें भुगतान, नही तो होगी कार्रवाई- डीएम

Sark International School
Spread the news

ज़ाहिद  अनवर (राजु)
उप संपादक

दरभंगा/बिहार : दरभंगा के कुशेश्वरस्थान प्रखंड के सतीघाट स्थित उच्च विद्यालय प्रांगण में आज जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम. ने पूर्वी एवं पश्चिमी दोनों प्रखंडों में चल रहे विकास कार्यो की समीक्षा की और जनप्रतिनिधियों से भी योजनाओं को लेकर जानकारी हासिल की।

समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने पाया कि बाढ़ सहायता राशि भी सबों को नहीं दी गयी है। जिसके बाद दो दिनों के अंदर दोनों सीओ को राशि भेजने का आदेश दिया नहीं भेजने पर कारवाई की चेतावनी दी। इसी तरह समीक्षा में पाया गया कि जब से सामाजिक सुरक्षा का भुगतान आॅन लाईन हुआ है। उसके बाद से कुछ लोगों को पेंशन नहीं मिल रहा है। जिलाधिकारी ने जांच कराकर अविलंब पेंशन चालू करने का आदेश दिया है।

डीएम ने पेंशन से वंचित लोगों का शिविर लगाकर सत्यापन करने का आदेश दिया। आॅन लाईन दाखिल-खारिज के मामले में दोनों प्रखंडों की स्थिति दयनीय दिखी। जिसके बाद डीएम ने फटकार लगाते हुए अविलम्ब कार्य में तेजी लाने का आदेश दिया। प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति पर भी अधिकारियों ने नाराजगी व्यक्त की और आवास सहायकों को समय सीमा के अंदर लक्ष्य पूरा करने का आदेश दिया है।


Spread the news
Sark International School