दरभंगा : दरभंगा ज़िला कांग्रेस ने महापुरुषों को किया याद, उनके बताए रास्तो पर चलने का लिया संकल्प

Sark International School
Spread the news

ज़ाहिद  अनवर (राजु)
उप संपादक

दरभंगा/बिहार : दरभंगा नगर कांग्रेस कमिटी कार्यालय फैजुल्ला खां उर्दू बाज़ार में स्व॰ श्रीमती इंदिरा गांधी की 35वाॅ शहादत दिवस व लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्म दिवस नगर अध्यक्ष राजा अंसारी के नेतुरत्व में मनाया गया। इंदिरा गांधी को याद करते हुए कहा गया कि दुनिया में भारत का नाम ऊंचा करने में अहम योगदान रहा। सिक्कीम और मनीपुर को भारत में विलय करायी। बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया गया। सबसे बड़ा काम ज़मींनदारी प्रथा को समाप्त कर ग़रीबों को बंधुआ मज़दूरी से मुक्ति दिलाई।

वहीं सरदार पटेल ने देश को एकजुट करने में अहम योगदान दिया जिसे भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने ही आरएसएस को बैन कर देश में अमन का आग़ाज़ किया। सभी लोगों ने इन दोनों नेताओं के पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर नगर प्रवक्ता सह महासचिव, मो. साजिद हुसैन, डाॅ. बदरुद्दीन अंसारी,  अकबर अली खान, मो. शकिल, जसीम अंसारी, वसीम अंसारी, ताजुद्दीन आलम, शराफ़त हुसैन, लालबाबु पासवान, विश्वजीत तिवारी, सुरेश महतो, आदि ने अपने-अपने विचार रखे।


Spread the news
Sark International School