नालंदा/बिहार: जिले के हिलसा डीएसपी मोहम्मद इम्तियाज अहमद की गाड़ी के ऊपर असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया जिससे गाड़ी के शीशे टूट गए, डीएसपी और चालक दोनों को गंभीर चोट लगी।
बताया जाता है कि बीती रात करीब 10:30 बजे हिलसा डीएसपी चिकसौरा गांव में हुए विवाद को हल कर लौट रहे थे उसी दौरान यह घटना पेश आया। सूत्रों के अनुसार डीएसपी जब चिकसौरा विवाद को हल कर लौट रहे थे तभी रास्ते में लक्ष्मी मूर्ति विसर्जन के जुलूस में शामिल कुछ लोग बीच सड़क पर नशे में धुत होकर नाच रहे थे, जिस पर डीएसपी के गार्ड ने उतर कर उसे हटाने की कोशिश की, लेकिन नशे में धुत बदमाश डीएसपी के गार्ड से उलझ गए और गाड़ी पर पथराव शुरू कर दिया। चालक ने सूझबूझ से गाड़ी को बैक गियर लगा कर करीब 1 किलोमीटर दूर सुरक्षित स्थान पर जाकर रोका, वरना किसी बड़ी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता था। इस घटना में डीएसपी की गाड़ी के शीशे चूर हो गए और डीएसपी समेत ड्राइवर भी जख्मी हो गए।
इस घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने इस मामले में विनय राम नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया और जब उसका मेडिकल टेस्ट कराया गया तब शराब की पुष्टि हुई।
बहरहाल इस मामले में हिलसा थाना में एक प्राथमिकी दर्ज की गई जिसमें 7 लोगो को नामजद और 60 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है, पुलिस इस मामले को लेकर उपद्रवियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी कर रही है।