सुपौल : अग्निपीड़ितों के बीच आर्थिक सहायता और कंबल वितरण

Spread the news

रियाज खान
संवाददाता
भीमपुर, सुपौल

छातापुर/सुपौल/बिहार : छातापुर थाना क्षेत्र के उधमपुर पंचायत में अग्निपीड़ित परिवारों से मिलने मंगलवार को राजद के युवा राष्ट्रीय महासचिव संजीव मिश्रा पहुंचे जहाँ उन्होंने पीड़ित परिवार से मिलकर आर्थिक सहायता एवं कंबल का वितरण किया ।

जानकारी अनुसार आगजनी की घटना में वार्ड पांच उधमपुर मंडल टोला निवासी अरुहूल देवी पति सुशील मंडल का पांच घर, मसोमात सुनीता देवी पति स्व वीरेंद्र मंडल का दो घर, फूलो देवी पति लखिन्दर मंडल के घर सहित लाखो की सम्पति जलकर राख हो गई, पीड़ित पक्ष ने बताया कि पिछले 35 वर्षो से रामलखम मेहता से चल रहे जमीनों विवाद को लेकर बीते रविवार की रात लगभग 12 बजे के आसपास हलवे हथियार से लैस होकर ओमप्रकाश मेहता, सूर्यप्रकाश मेहता के साथ आया और घर के बगल में ट्रांसफरमर की लाइट गुम कर अचानक घर पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दिया, जब हमलोग जगे तो देखे की बाहर में इन तीनो लोगो के अलावे लगभग 50 अज्ञात नकाबपोश खड़े है, सभी लोगो ने चारों तरफ से सभी ग्रामीण सड़क को अवरुद्ध कर सभी आठ घरों में बारी बारी से आग लगा दिया और साथ ही लूटपाट की भी घटना को अंजाम दिया गया ।

बताया जाता है कि अग्निपीड़ित परिवार के बीच आगजनी की घटना को लेकर भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है, पीड़ित परिवार ने बताया कि सरकारी स्तर से अबतक किसी प्रकार का सहयोग नहीं दिया गया है, जिस कारण खुले आसमान के नीचे रहने पर मजबूर है ।  इस मौके पर राजद के राजू खान, बबलू , संजीव ठाकुर, नागेंद्र झा, शिवनारायण ठाकुर के अलावे कई स्थानीय लोग मौजूद थे ।

इधर इसी बीच एसडीपीओ त्रिवेणीगंज गणपति ठाकुर, पुअनि राजिंद्र ठाकुर सदलबल के साथ अग्निपीड़ित परिवारों से मिलकर वस्तुस्थिति की जानकारी ली । वहीं घटना के आरोपी रामलखम मेहता के घर का रेड किया, लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई । एसडीपीओ श्री ठाकुर ने मौके पर मौजूद पुअनि श्री ठाकुर को निर्देश देते हुए कहा कि सभी नामजद आरोपी की गिरफ्तारी 24 घंटा के अंदर होनी चाहिए । वहीं पीड़ित पक्ष को अस्वस्थ करते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन से हर संभव मदद की जाएगी।


Spread the news