◆ व्यवसायियों से मांगता था रंगदारी, नहीं देने पर मार देता था गोली
गोपालगंज से राकेश सिंह रिपोर्ट
गोपालगंज/बिहार : गोपालगंज पुलिस को आज उस वक़्त बड़ी कामयाबी मिली जब गोपालगंज पुलिस की एसटीएफ ने यूपी पुलिस की मदद से जिले के मोस्टवांटेड अपराधी विशाल सिंह को उसके गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधियो के पास से पुलिस ने 8 मोबाइल फोन भी जब्त किया है। जिससे अपराधियो के द्वारा रंगदारी की मांग की जाती थी। कुख्यात विशाल सिंह के ऊपर अकेले गोपालगंज जिले में कुल 22 बड़े अपराधिक मामले दर्ज है। जबकि इसकी तलाश यूपी के देवरिया और सीवान पुलिस को भी थी। इस अपराधी की गिरफ़्तारी पुलिस के कितनी बड़ी चुनौती थी। इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि गिरफ़्तारी के बारे मीडिया को सूचना देने के लिए खुद सारण डीआईजी गोपालगंज पहुच गए।
