
उप संपादक
मधेपुरा/बिहार : भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के सिंडीकेट की बैठक गुरूवार को कुलपति प्रो डा अवध किशोर राय की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इसमें कई मुद्दों पर अहम निर्णय लिया गया। बैठक में बिहार लोक सेवा आयोग की अनुशंसा के आलोक में नियुक्त वैसे असिस्टेंट प्रोफेसर, जिनकी सेवा एक वर्ष पूरी हो चुकी है, उनकी सेवा संपुष्टि के निर्णय को संपुष्टि प्रदान की गई। शीघ्र ही इसकी अधिसूचना भी जारी की जाएगी। नव नियुक्त असिस्टेंट प्रोफेसर को विश्वविद्यालय के आंतरिक स्रोत से उनके बकाए एरियर के भुगतान करने का निर्णय लिया गया।

शिक्षकों की नियुक्ति एवं पदस्थापन की जारी अधिसूचना को मिला अनुमोदन : बिहार लोक सेवा आयोग की अनुशंसा के आलोक में विश्वविद्यालय क्षेत्रान्तर्गत क्रमशः राजनीति विज्ञान एवं हिंदी विषय के 15-15 शिक्षकों की नियुक्ति एवं पदस्थापन की जारी अधिसूचना को अनुमोदित किया गया। शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के वेतन एवं पेंशन मद में संशोधित सातवें वेतनमान के आधार पर लगभग तीन अरब 88 करोड़ रूपये के प्रस्तावित पूरक बजट को अनुमोदित किया गया। छात्र संघ चुनाव के लिए पूर्व के आधार पर अनुमानित व्यय दो लाख दस हजार को स्वीकृति प्रदान की गई। इसमें आवश्यकतानुसार परिवर्तन हो सकता है।
