नालंदा: उपचुनाव में राजद की सफलता पर खुशी की लहर, कार्यकर्ताओं ने दिवाली से पहले ही पटाखे फोड़ मनाई दिवाली  

Sark International School
Spread the news

मुर्शीद आलम
नालंदा ब्यूरो
बिहार

नालन्दा/बिहार: जिले राजद कार्यालय में उपचुनाव में महागठबंधन को 3 सीटों पर मिली जीत की ख़ुशी जमकर मनाई। नालन्दा में राजद कार्यकर्ताओं ने दिवाली से पहले ही दिवाली मनाया और पटाखे फोड़े, 5 विधानसभा उपचुनाव परिणाम आने के बाद नालंदा जिले के राजद खेमे में काफी खुशी की लहर देखी गई। 3 सीटों पर चुनाव जीतने की परिणाम आते ही सड़क पर उतरकर राजद कार्यकर्ताओं ने दिवाली मनाई और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर धन्यवाद भी दिया।

इस मौके पर राजद कार्यकर्ताओं ने कहा कि इस परिणाम से विधानसभा चुनाव का इशारा आ गया है। जनता ने 5 क्षेत्रों में एनडीए को पूरी तरह से नकार दिया है एक भी सीट जदयू एवं भाजपा खाते में नहीं गया है। बिहार में डबल इंजन की सरकार चल रही है और बिहार की जनता ने देख लिया है कि सरकार में हम सुरक्षित नहीं हैं क्योंकि डबल इंजिन की सरकार पूरी तरह से सरकार चलाने में असफल है। बाढ़ और सुखाड़ में भी जनता को कोई पूछने वाला नहीं था यही कारण है कि पूरा 15 दिनों तक पूरा बिहार पानी में डूबता रहा परंतु सरकार ने बिहार की जनता के लिए कुछ भी नहीं किया। बिहार की जनता ने संदेश दिया है कि विधानसभा चुनाव में जदयू भाजपा दोनों मिलकर या अलग-अलग चुनाव लड़े इससे गठबंधन पर कोई असर नहीं पढ़ने वाला है जनता बदलाव के मन बना चुकी है और निर्णय ले चुकी है की आने वाले समय मे बिहार के मुख्यमंत्री तेजश्वी यादव बनाना है और एनडीए के सुफड़ा साफ करना है। आने वाले समय में महागठबंधन की ही सरकार बिहार में बनेगी।

विज्ञापन

 इस अवसर पर जिला राजद अध्यक्ष हिमायू अख्तर तारीख, राजद प्रवक्ता दीपक कुमार, मो०खुर्शीद अंसारी, पप्पू यादव, मो०मुनाजिर हसन और अनुरेश, यादव के अलावे दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।


Spread the news
Sark International School