मिथिलेश कुमार मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : सहरसा से बड़हरा कोठी जाने वाली पेसेंजर ट्रेन (55512) पर चढने के दौरान ट्रेन की चपेट में आने एक 24 वर्षीय युवक गंभीर रूप घायल हो गया। बताया गया कि स्टेशन परिसर में हीं यह हादसा पेश आया है ।
घटना की सूचना लोगों ने स्टेशन मास्टर को दिया। सूचना मिलते ही रेल कर्मियों ने घायल युवक को पीएचसी में भर्ती कराया। जहां युवक की गंभीर स्थिति को देख सदर अस्पताल रेफर कर दिया। जहाँ स्थित में सुधार नहीं होने पर उसे वहन से भी रेफर कर दिया गया और दरभंगा जाने के क्रम में युवक की मौत रास्ते में ही हो गई। मृतक मुरलीगंज नगर पंचायत के वार्ड 2 स्व उपेन्द्र सिंह का 24 वर्षीय पुत्र यसपाल सिंह बताया गया ।
जानकारी अनुसार स्टेशन परिसर में करीब 10 बजे ट्रेन पर चढने के दौरान पैर फिसलकर गिरने से युवक ट्रेन की चपेट में आ गया । जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर स्टेशन मास्टर प्रमोद कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही घायल को पीएचसी में भर्ती करवाया गया। चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजीव कुमार ने बताया कि तत्काल इलाज कर नाजुक हालत को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर किया गया है। लेकिन हालत काफी नाजुक रहने के कारण युवक को दरभंगा रेफर कर दिया और रास्ते में ही युवक ने दम तोड़ दिया।