
ब्यूरो
मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर/बिहार : सरकार की विकासात्मक और कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की अद्धतन स्थिति से अवगत होने और योजनाओं के क्रियान्वयन को गति देने के उद्देश्य से प्रखंडवार समीक्षा की जा रही है।
इस क्रम में द्वितीय चरण के अंतर्गत आज कुढ़नी प्रखंड मुख्यालय के सभागार में जिले के चार प्रखंड क्रमशः कुढ़नी, मुशहरी, कांटी और मड़वन में प्रधानमंत्री आवास योजना, ग्रामीण, शौचालय निर्माण से संबंधित इंटेसिव पेमेंट, जल-नल योजना, जल जीवन हरियाली और मनरेगा के कार्यो की समीक्षा जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष द्वारा की गई और साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया गए।
