मुजफ्फरपुर/बिहार : सरकार की विकासात्मक और कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की अद्धतन स्थिति से अवगत होने और योजनाओं के क्रियान्वयन को गति देने के उद्देश्य से प्रखंडवार समीक्षा की जा रही है।
इस क्रम में द्वितीय चरण के अंतर्गत आज कुढ़नी प्रखंड मुख्यालय के सभागार में जिले के चार प्रखंड क्रमशः कुढ़नी, मुशहरी, कांटी और मड़वन में प्रधानमंत्री आवास योजना, ग्रामीण, शौचालय निर्माण से संबंधित इंटेसिव पेमेंट, जल-नल योजना, जल जीवन हरियाली और मनरेगा के कार्यो की समीक्षा जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष द्वारा की गई और साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया गए।
वहीँ शौचालय निर्माण में इंसेंटिव पेमेंट और जियो टैगिंग को लेकर सख्त निर्देश दिए गए। उपस्थित स्वच्छाग्राही, विकास मित्र,कचहरी सचिव, प्रखंड समन्वयक और जिला समन्वयक को निर्देश दिया गया कि इंसेंटिव पेमेंट के लिए प्राप्त सभी आवेदनों के जांचोपरांत लाभुकों को शीघ्र भुगतान करना सुनिश्चित करें। साथ ही जिओ टैगिंग के कार्य को गति दें। डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर द्वारा बताया गया कि प्रखंडवार तिथि निर्धारित कर उस आलोक में अग्रेतर कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है। उनके द्वारा बताया गया कि कुल 309175 लाभुकों को राशि का भुगतान किया गया है जो कि लगभग 64 प्रतिशत है। वही 77 प्रतिशत के साथ कुल 453919 लाभुकों का जिओ टैगिंग किया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि इंटेसिव पेमेंट में पूर्ण पारदर्शिता हो। शिकायत प्राप्त होने पर जांचोपरांत दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
जल -नल योजना के समीक्षा के क्रम में उक्त योजना के लिये विद्युत संबद्धता की स्थिति संतोषजनक न होने के कारण जिलाधिकारी ने नाराजगी प्रकट की और निर्देश दिया कि शुक्रवार को सभी 16 प्रखण्डो मे शिविर लगाकर विधुत कनेक्शन की प्रक्रिया पूरी की जाए।सभी पंचायत सचिव आवेदन और निर्धारित शुल्क जमा करेंगे। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि सात दिन के अंदर पूर्ण योजनाओं को विद्युत कनेक्शन देना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही सभी बीडीओ को निर्देश दिया गया कि अपने-अपने स्थानीय जनप्रतिनिधियों का सहयोग लेते हुए परस्पर समन्वय के साथ समेकित प्रयास के द्वारा योजनाओं के क्रियान्वयन को गति दें। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना, ग्रामीण के समीक्षा के क्रम में डीएम ने निर्देश दिया कि प्राप्त लक्ष्य के विरुद्ध लाभुकों का निबंधन करे तथा उस आलोक में जिओ टैगिंग करना सुनिश्चित करें।
मालूम हो कि वितीय वर्ष 2019-20 में आवास निर्माण का कुल लक्ष्य 36825 है जिसके विरुद्ध 30267 लभुकों का निबंधन हुआ हैं जबकि 28436 का जिओ टैगिंग हुआ है। वितीय वर्ष 2016-17 एवं2017-18 में कुल 20394आवास बनाये जा चुके है।
बैठक में डीआरडीए निदेशक ज्योति कुमार ने बताया कि जल जीवन हरियाली के तहत 26-10-2019 को उद्घाटन हेतु विभिन्न विभागों की कुल 778 योजनाएं ली गई हैं जिसकी प्राक्कलित राशि 127816619 है।
बैठक में डीडीसी उज्ज्वल कुमार सिंह, डीआरडीओ निदेशक ज्योति कुमार ,जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी कमल सिंह,जिला पंचायतीराज पदाधिकारी फैयाज अहमद, विधुत विभाग् के औऱ पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता सभी चारो प्रखंड के बीडीओ, सीओ, सीडीपीओ इत्यादि उपस्थित थे।