नालंदा : देवी सराय मुहल्ले में बाढ़ का पानी अब भी है जमा, लोग महामारी फैलने से भयभीत

Spread the news

मुर्शीद आलम
नालंदा ब्यूरो
बिहार

नालंदा/बिहार: जिले मुख्यालय बिहारशरीफ स्थित देवी सराय मोहल्ले में बाढ़ का पानी अभी तक जमा है। जिसके कारण मोहल्ला के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस मोहल्ले के सैकड़ों लोगों को आने जाने में परेशानी हो रही है, वहीं पानी के गंदा होने और काफी बदबू आने के कारण गंभीर बीमारी होने का भी खतरा मंडरा रहा है। इस समस्या के समाधान के लिए जिला प्रशासन का ध्यान नहीं है।

 ज्ञात हो कि जिले में पिछले महीने बाढ़ के आने के कारण अभी भी कई इलाके में जलजमाव की स्थिति बनी हुई है जिसके कारण स्थानीय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि पानी निकासी के लिए वे लोग प्रशासनिक अधिकारियों से कई बार गुहार लगा चुके हैं, लेकिन हम लोगों की समस्या की ओर प्रशासन कुछ भी ध्यान नहीं दे रहा है हम जनता थक हारकर लोग खुद चंदा इकट्ठा कर मोटर पंप से पानी निकाल रहे हैं। बताया जाता है कि अभी कई इलाकों में 3 से 4 फीट पानी जमा हुआ है देवीसराय के लोगों ने बताया कि हम लोग जलजमाव से काफी परेशान हैं और प्रशासन के खिलाफ आंदोलन करने के मूड में हैं।

स्थानीय लोगों ने बताया कि पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने पर हमलोग सड़क पर उतरकर प्रशासन के खिलाफ आंदोलन करेंगे. साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग 20 को जाम कर प्रदर्शन करने की बात कही।


Spread the news