मधेपुरा : राज्य स्तरीय खेल  प्रतियोगिता में भाग लेने 24 सदस्यीय टीम रवाना

Spread the news

अमित कुमार अंशु
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार: कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार तथा जिला प्रशासन नवादा द्वारा 23 से 25 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय विधालय खेल  प्रतियोगिता में मधेपुरा हैंडबॉल बालिका वर्ग की 24 सदस्यीय टीम प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए मंगलवार को नवादा के लिए रवाना हो गई।

जिला कबड्डी संघ सचिव सह मीडिया प्रभारी अरुण कुमार ने बताया कि अंडर -14 बालिका वर्ग मेंं कप्तान स्वाति कुमारी, मनीषा कुमारी, प्रीति कुमारी, काजल कुमारी, रिंकी कुमारी, श्वेता कुमारी, स्मृति कुमारी, महारानी कुमारी, प्रशिक्षक दीपक प्रकाश रंजन का नाम शामिल है. वहीं अंडर-17 बालिका वर्ग में कप्तान पूजा कुमारी, सबिता कुमारी, पुजा कुमारी, रानी कुमारी, प्रिती कुमारी, अनुप्रिया कुमारी, मुन्नी कुमारी, जुही कुमारी, मनीषा कुमारी, अर्चना कुमारी, प्रशिक्षक उपेंद्र भास्कर का नाम शामिल है। वहीँ अंडर 19 बालिका वर्ग में कप्तान साक्षी कुमारी, नीतू कुमारी, प्रतिमा कुमारी, मौसम कुमारी, निशा कुमारी, रेनू कुमारी, गुड्डी कुमारी, बबीता कुमारी, सविता कुमारी, प्रशिक्षक सुभाष चंद्र का नाम शामिल है।

विज्ञापन

मौके पर जिला हैंडबॉल संघ के उपाध्यक्ष राजनंदन यादव, रमन कुमार, जिला हैंडबॉल संघ के सचिव दीपक प्रकाश रंजन, रमण कुमार, कोषाध्यक्ष अरुण कुमार, संयुक्त सचिव विकास कुमार अकेला, अखिलेश कुमार, कामेश्वर उत्क्रमित विद्यालय परमानपुर के  प्रधानाध्यापक विमल कुमार, दुर्गा उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक अंगद कुमार, हैंडबॉल के सीनियर खिलाड़ी, सुमन कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।


Spread the news