गोपालगंज : नरहवां शुक्ल गांव में 10 फुट का मिला अजगर, मची अफरा-तफरी

Spread the news

गोपालगंज से राकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट

गोपालगंज/बिहार : गोपालपुर थाना क्षेत्र के नरहवा शुक्ल गांव में सोमवार को उस समय अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त हो गया जब गांव के दर्जनों बच्चे द्वारा गांव के समीप एक पोखर में मछली मारने के दौरान एक विशाल 10 फुट का अजगर दिखाई दिया ।

अजगर की फुफकार  से डरे और सहमते बच्चों ने चिल्लाना शुरू किया । बच्चों के शोरगुल सुनकर गांव के ग्रामीण दौड़े दौड़े  वहां पहुंचे, जहां बच्चों के कहने पर देखा गया तो विशाल अजगर फुफकार रहा था जिसको ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत के साथ अजगर को एक जाल में फंसाया गया । जिसके बाद गांव के ही एक युवक जगदम्बा वार्मा अपनी चतुराई से अजगर को पकड़ लिया और उसे ग्रामीणों के सहयोग से एक मुर्गी फार्म की केतली रूम में रखा गया है  ।

विज्ञापन

विशाल अजगर को काबू में करने के पश्चात ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दिया । सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष दल बल के साथ स्थल पहुंचकर विशाल अजगर को देखते हुए वन विभाग को सूचना दिया । इधर अजगर मिलने से क्षेत्र में सनसनी जैसा माहौल व्याप्त है ।


Spread the news