
उप संपादक
मधेपुरा/बिहार : रविवार को जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष भारत भूषण की अध्यक्षता और जिला क्रिकेट संघ से पंजीकृत क्लब के अध्यक्ष, सचिव की उपस्थिति में 2018-19 के वार्षिक आमसभा का आयोजन किया गया।
आयोजन बीपी मंडल इंडोर स्टेडियम में किया गया। आम सभा में जिला क्रिकेट संघ के सचिव अमित कुमार आनंद एवं उपस्थित क्लब के अध्यक्ष या सचिव के द्वारा वर्ष 2018-19 आय-व्यय का ब्यौरा, वर्ष 2019-20 क्रिकेट गतिविधि पर चर्चा एवं संभावित बजट का ब्यौरा पर चर्चा की गई। साथ ही साथ 2019-20 के लीग के लिए क्लबों के पंजीयन की तिथि 25 अक्टूबर से 10 नवंबर तक रखा गया है।
