
संवाददाता
भीमपुर, सुपौल
छातापुर/सुपौल/बिहार : छातापुर प्रखंड के चुन्नी पंचायत स्थित मध्य विद्यालय कामत किशुनगंज कटही में रविवार को निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया । गांधी जी के 150वीं जयंती के शुभ अवसर पर आयोजित शिविर का शुभारंभ स्थानिय सांसद दिलेश्वर कामैत व भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सह वरिष्ठ अधिवक्ता नागेंद्र नारायण ठाकुर के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया ।
भाजयूमों के जिला महामंत्री सह मुखिया प्रतिनिधि छातापुर संजीव कुमार भगत के द्वारा सात पंचायतों के लिए शिविर का आयोजन किया गया । शुभारंभ के मौके पर सभी आगंतुकों का शाॅल व माला से स्वागत किया गया।
