मधेपुरा/बिहार : भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर की प्रायोगिक परीक्षा शुरू हो गई हैं।
शनिवार को मनोविज्ञान विभाग में तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा हुई। इसमें डीएस कॉलेज कटिहार, टीपी कॉलेज मधेपुरा एवं विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर विभाग के छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए। प्रायोगिक परीक्षा का संचालन बैच बनाकर किया गया। हर एक बैच में 30 से अधिक छात्र-छात्राओं को सम्मिलित नहीं किया गया।
वरिष्ठ शिक्षक डा एमआई रहमान ने बताया कि प्रायोगिक परीक्षा कदाचार मुक्त वातावरण में संचालित की गई। 20 अक्तूबर को सेमेस्टर सेकंड की प्रायोगिक परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। इसमें स्नातकोत्तर मनोविज्ञान विभाग एवं टीपी कॉलेज के छात्र-छात्राएं सम्मिलित होंगे। साथ ही स्नातकोत्तर रसायनशास्त्र विभाग में भी प्रायोगिक परीक्षा शांतिपूर्ण चल रही है।
मौके पर विभागाध्यक्ष डा कामेश्वर कुमार, डा नरेश कुमार, डा अरुण कुमार यादव, भारती कुमार उपस्थित थे।