मधेपुरा : उदाकिशुनगंज मुख्यालय में आधार कार्ड बनाने के नाम पर अवैध राशि की वसूली, किया हंगामा

Spread the news

कौनैन बशीर
वरीय उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : मुख्यालय स्थित पंचायत भवन में आधार कार्ड बनाने व संशोधन किए जाने के दौरान ग्रामीणों ने अवैध वसूली करने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। साथ ही आधार कार्ड सेंटर का घेराव कर जोरदार प्रदर्शन किया। मामला बढ़ता देख आनन-फानन में कुछ लोगों के रुपये भी वापस कर दिए गए। बता दें कि मुख्यालय स्थित पंचायत भवन के प्रांगण में आधार कार्ड बनवाने एवं संशोधन के नाम पर संचालक प्रमोद कुमार द्वारा निर्धारित शुल्क से दुगने रुपये लेकर ग्रामीणों को ठगा जा रहा है। जब ग्रामीण सही शुल्क लेने की बात करते हैं तो संचालक सीधे मुंह बात न करके उनसे आधार कार्ड न बनाने की धमकी देते हैं। इसी को लेकर भारी संख्या में ग्रामीण उक्त सेंटर पहुंचे और अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया।

ग्रामीणों ने बताया कि आधार कार्ड बनवाने के लिए सेंटर में एक दिन मे केवल दस से पंद्रह आधार ही बनाए जा रहे हैं जिस पर लोगों का नंबर दस दिन के बाद आता है। यही नहीं जल्दी नंबर लगाने के एवज में चार सौ से पांच सौ रुपयेे की वसूली की जा रही है।

मालूम हो कि क्षेत्र में इस समय आधार कार्ड बनाने की प्रकिया चल रही है। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायत से पहुँचे ग्रामीणों का आरोप है कि सब काम छोड़ कर सुबह से ही लाइन में हम लोग लग जाते हैं लेकिन संचालक द्वारा एक से दो बजे के बीच आता है। उसमें भी जो ज्यादा राशि देता है उसी का बनाया जाता है। विरोध करने पर भी कोई असर नहीं हो रहा। ग्रामीणों के मुताबिक पुराने कार्डों में दर्ज गलतियों को दुरुस्त करने के नाम पर भी वसूली हो रही है।

नयानगर के दुलारी देवी, आखरी सहजादपुर की बबिता देवी, वरुण कुमार, जौतैली की संजीता देवी, कस्तूरी देवी, अंजू खातून, सानू खातून, मोहम्मद इकराम, रोजना खातून, मोहम्मद रफी, मोहम्मद आजम, मोहम्मद उजानी, ननकू दास, उपेंद्र कुमार, जुलेखा खातून, सीमा देवी, नीतू देवी, मिथुन कुमार, जलसा खातून, ओवेद अंसारी सहित दर्जनों लोगों ने अवैध राशि उगाही के विरोध में प्रदर्शन किया। वही आधार कार्ड के संचालक प्रमोद कुमार ने बताया कि आधार कार्ड संशोधन मे 70 रूपये जबकि नया बनाने मे 50 रुपये निर्धारित है।, वहीं शुल्क लिया जा रहा है। ज्यादा रुपये लेने का आरोप गलत है। इधर बीडीओ मुर्शीद अंसारी ने बताया कि जांचोपरान्त दोषी पाये जाने पर कार्यवाही की जायेगी।


Spread the news