मधेपुरा : दिव्यांग जनों को योजना का लाभ लेने, जिला मुख्यालय का नहीं लगाना पड़ेगा चक्कर- डा शिवाजी

Sark International School
Spread the news

अमित कुमार अंशु
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित रासबिहारी उच्च विद्यालय के खेल मैदान में दिव्यांग जनों के लिए मोबाइल अदालत का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम का उद्घाटन राज आयुक्त डा शिवाजी कुमार, जिला अधिकारी नवदीप शुक्ला, एसपी संजय कुमार के द्वारा दिव्यांगों के सम्मान के लिए दिव्यांग के साथ संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। मोबाइल कोर्ट में दिव्यांगों के समस्याओं का आन स्पॉट समाधान किया गया।

देखें वीडियो :

यहां जिले के सभी प्रखंडों से सैकड़ों दिव्यांग अपनी समस्या लेकर पहुंचे थे। आयुक्त ने एक-एक कर दिव्यांगों की समस्याएं सुनी। विभागीय अधिकारियों को समस्या समाधान करने का निर्देश दिया। दिव्यांगों की सहायता के लिए सुरक्षाबल तैनात रहे। दिव्यांगों ने सबसे पहले आयुक्त द्वारा दिया गया फार्म पर अपनी समस्याओं को लिखा। इसके बाद बिहार राज्य निशक्त आयुक्त डा शिवाजी कुमार ने सभी दिव्यांगों के राशन कार्ड, डीएल के जैसे मामले आयुक्त ने ऑन द स्पॉट निपटाएवही सरकारी अनुदान एव ऋण जैसे अन्य कार्य, जिसमें समय लग सकता है उनको भी एक महीने के भीतर  निपटा लेने का आदेश जारी किया। साथ ही उन्होंने मौके पर उपस्थित सभी दिव्यांग जनों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार आपके लिए सिर्फ पेंशन योजना ही नहीं लाई है, बल्कि दिव्यांगों को शिक्षा, व्यवसाय, ऋण, रोजगार में उन्हें आरक्षण सहित ऐसे कई अन्य योजना भी लाई हैं और इसके लिए अब आप सभी दिव्यांग जनों को जिला मुख्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा।

दिव्यांग जनों के लिए सुविधा के साथ विशेष कानून  का अधिकार : मौके पर मौजूद जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार के द्वारा दिव्यांग जनों के लिए सरकार के द्वारा दी जा रही योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए राज्य आयुक्त खुद मधेपुरा में बीते तीन दिनों से लगातार प्रयासरत हैं और आज इस चलंत अदालत का भव्य आयोजन किया गया है।

वहीं एसपी संजय कुमार ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आप तमाम लोगों के लिए सुविधा के साथ विशेष कानून  का अधिकार भी दिया गया है। जिसे आप लोगों को जानना चाहिए। समाज में अगर कोई भी आपके साथ अन्याय या दुर्व्यवहार करता है तो आप तुरंत अपने नजदीकी थाने में इसकी शिकायत करें और आपकी शिकायत पर त्वरित कार्यवाही कर दोषियों पर कार्यवाही की जाएगी और आपको शत प्रतिशत न्याय मिलेगा।


Spread the news
Sark International School
Sark International School