मधेपुरा : महादेव लाल मध्य विद्यालय, चौसा  में मनाया गया ‘अंतरराष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस

Spread the news

आरिफ आलम
वरीय संवाददाता,
चौसा, मधेपुरा

चौसा/मधेपुरा/बिहार : चौसा प्रखंड मुख्यालय स्थित महादेव लाल मध्य विद्यालय में ‘अंतरराष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस ‘ मनाया गया । मौके पर प्रधानाध्यापक सचिन्द्र पासवान ने कहा कि विभिन्न प्रकार के संक्रमण से बचने के लिए हाथ धुलाई अत्यंत आवश्यक है । उन्होंने कहा कि बच्चों को हाथ धुलाई  की उचित जानकारी देकर कई संक्रामक रोग से बचाया जा सकता है ।

      शिक्षिका श्वेता कुमारी ने कहा कि साबुन से हाथ धोने से डायरिया, दस्त और पीलिया रोग से बचा जा सकता है । उन्होंने कहा कि शौच के बाद तथा भोजन के पहले अनिवार्य रूप से हाथ धोना चाहिए ।

        ज्ञातव्य है कि आज मंगलवार 15 अक्टूबर को “अंतर्राष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस” का आयोजन किया गया । विभागीय निर्देशानुसार विद्यालय में संचालित मध्याह्न भोजन के पहले  बच्चों हाथ धुलाई के विभिन्न तरीके से अवगत कराया गया ।

    मौके पर प्रधानाध्यापक सचिन्द्र पासवान, शिक्षक यहिया  सिद्दीकी, प्रणव कुमार, राजेश कुमार, सत्यप्रकाश भारती, फैयाज अहमद, शिक्षिका नुजहत परवीन, श्वेता कुमारी सहित बाल संसद के प्रतिनिधिगण  तथा छात्रगण उपस्थित थे  ।


Spread the news